लखनऊ: कोरोना वायरस संक्रमण को कंट्रोल करने में यूपी सरकार का 'योगी मॉडल' रंग ला रहा है। कोरोना धीरे-धीरे कंट्रोल में आ रहा है। राज्य में टेस्टिंग, ट्रैकिंग और ट्रीटमेंट युद्ध स्तर पर हो रहा है। इससे कोरोना वायरस संक्रमण पर जीत मिल रही है। उत्तर प्रदेश अकेला ऐसा राज्य है, जहां अबतक 4 करोड़ से भी ज़्यादा टेस्टिंग हुई है। पिछले दस दिनों के टेस्टिंग और ट्रैकिंग के आंकड़ों के अनुसार राज्य में कोविड संक्रमण में निरंतर कमी आ रही है। कोरोना का ग्राफ लगातार गिर रहा है।
क्या कहते हैं आंकड़ें?
- 25 अप्रैल: नए मरीज 35614, रिकवर हुए मरीज़ो की संख्या 26633 मरीज, इसके सापेक्ष में हुए 1,86,346 टेस्ट
- 26 अप्रैल: नए मरीज 33574, डिस्चार्ज हुए 26719 मरीज, कुल टेस्ट हुए 1 लाख,84 हजार,144
- 27 अप्रैल: नए मरीज 32993 , डिस्चार्ज हुए 30398 मरीज, इस सापेक्ष टेस्ट हुए 1 लाख, 86 हजार 588
- 28 अप्रैल: नए मरीज 29824, डिस्चार्ज हुए 35903 मरीज़, कुल टेस्ट हुए 2 लाख,25 हजार 312
- 29 अप्रैल: नए मरीज 35156, डिस्चार्ज हुए मरीज 25613, राज्य में टेस्ट हुए 2 लाख 44 हजार,113
- 30 अप्रैल: नए मरीज 34626, डिस्चार्ज हुए मरीज़ 32494, रिकॉर्ड टेस्ट हुए 2 लाख 66 हजार,326
- 1 मई: नए मरीज 30317, डिस्चार्ज हुए 38826 मरीज, रिकॉर्ड टेस्ट हुए 2 लाख, 96 हजार, 973
- 2 मई: नए मरीज 30983, डिस्चार्ज हुए 36650 मरीज, सर्वाधिक टेस्ट हुए 2 लाख,97 हजार,021
- 3 मई: नए मरीज 25858, डिस्चार्ज हुए 38683 मरीज, टेस्ट हुए 2 लाख 8 हजार 558