लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले 24 घंटे में 50 लोगों की मौत होने के साथ ही कोरोना वायरस संक्रमण के कुल 4,473 नए मामले सामने आए हैं। इसके साथ ही प्रदेश में कोरोना के कुल एक्टिव मामले बढ़कर 40,191 हो गए हैं। वहीं मृतकों का आंकड़ा बढ़कर 1,778 हो गया है। राज्य स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक अबतक कुल 55,393 लोगों को डिस्चार्ज किया जा चुका है।
सरकारी बुलेटिन के अनुसार 4,473 नये रोगी पिछले 24 घंटे में सामने आये है। रविवार को कोविड-19 संक्रमित रोगियों की संख्या 92,921 थी। बुलेटिन के मुताबिक बीमारी से जान गंवाने वाले 50 और रोगियों में सात रोगी कानपुर के, छह वाराणसी के, पांच-पांच लखनऊ और लखीमपुर के जबकि चार-चार रोगी मेरठ और गोरखपुर के शामिल थे। इसके अलावा अन्य जनपदों के थे। पिछले चौबीस घंटे में सबसे ज्यादा 507 रोगी लखनऊ में, 415 कानपुर नगर में और 194 वाराणसी में मिले हैं। बुलेटिन के अनुसार 55,393 रोगी ठीक होकर अपने घर चले गये है जबकि उपचाराधीन रोगियों की संख्या 40,191 है । (इनपुट-भाषा)