लखनऊ: उत्तर प्रदेश में पिछले पिछले 24 घंटे में कोरोना वायरस के 237 मामले सामने आए हैं, जबकि प्रदेश में इस वायरस के संक्रमण से अबतक कुल 118 मौतें हुई हैं। यह जानाकरी उत्तर प्रदेश के मुख्य सचिव (स्वास्थ्य) अमित मोहन प्रसाद ने दी है। उन्होंने बताया कि प्रदेश में कोरोना वायरस से सक्रिय मामलों की संख्या 1847 है, अब तक 2783 लोग पूरी तरह ठीक होने के बाद डिस्चार्ज हो चुके हैं।
कोरोना संक्रमण के कुल मामलों की संख्या 4748 है जबकि 2783 लोग उपचारित हो चुके हैं । पृथक-वास केन्द्रों में 10, 983 लोगों को रखा गया है जबकि 1964 लोग विभिन्न चिकित्सालयों या चिकित्सा महाविद्यालयों में इलाज करा रहे हैं । प्रमुख सचिव ने बताया कि सोमवार को 6870 नमूनों की जांच की गयी । कुल 693 पूल लगाये गये और इनमें से 48 पूल संक्रमित पाये गये ।
उन्होंने बताया कि मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने मंगलवार को निर्देश दिया कि राज्य के हर जनपद में संक्रामक रोग की जांच के लिए एक प्रयोगशाला स्थापित की जाए । इसके लिए चिकित्सा शिक्षा विभाग एवं स्वास्थ्य विभाग कार्ययोजना बनाएगा । जहां-जहां मेडिकल कालेज हैं, वहां चिकित्सा शिक्षा विभाग और जहां नहीं हैं, वहां स्वास्थ्य विभाग ऐसी प्रयोगशालाएं स्थापित करेगा ताकि संचारी एवं संक्रामक रोगों की जनपद स्तर पर ही जांच हो सके । (इनपुट-भाषा)