Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. आगरा में दो मरीजों की मौत के बाद आई कोरोना रिपोर्ट, संक्रमण की हुई पुष्टि

आगरा में दो मरीजों की मौत के बाद आई कोरोना रिपोर्ट, संक्रमण की हुई पुष्टि

पश्चिम उत्तर प्रदेश के आगरा में दो मरीजों की मौत के बाद आई जांच रिपोर्ट से दोनों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : April 14, 2020 19:57 IST
आगरा में दो मरीजों की मौत के बाद आई कोरोना रिपोर्ट, संक्रमण की हुई पुष्टि
Image Source : AP आगरा में दो मरीजों की मौत के बाद आई कोरोना रिपोर्ट, संक्रमण की हुई पुष्टि

आगरा: पश्चिम उत्तर प्रदेश के आगरा में दो मरीजों की मौत के बाद आई जांच रिपोर्ट से दोनों में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है। इससे पहले 76 साल की कोरोना संक्रमित महिला की भी मौत हो चुकी है। इस तरह आगरा में तीन लोगों के कोराना वायरस से मौत हुई है।हालांकि तीनों मरीज गंभीर थे। जिला प्रशासन के अनुसार आगरा के भगवान टॉकीज के पास स्थित हॉस्पिटल में शनिवार को कैंसर से पीडि़त शिकोहाबाद निवासी महिला की मौत हो गई थी।

रविवार को फर्रूखाबाद की रहने वाली ब्रेन हेमरेज के बाद भर्ती हुई 45 साल की महिला की भी मौत हो गई। इन दोनों की जांच रिपोर्ट से उनके कोरोना वायरस संक्रमित हेाने की पुष्टि हुई है। जिला प्रशासन के अनुार दोनों मरीजों की हालत गंभीर थी, इसलिए उनकी मौत हुई है। इससे पहले आठ अप्रैल को 76 साल की कमला नगर की निवासी एवं कोरोना वायरस से संक्रमित महिला मरीज की एसएन में मौत हो गई थी। इनकी मौत का कारण जिला प्रशासन ने दिल का दौरा बताया था।

बता दें कि उत्तर प्रदेश में कोरोना वायरस के लगातार पैर पसारने के बीच मंगलवार को 70 नये मामले आने के साथ राज्य में कोविड-19 संक्रमितों की कुल संख्या बढ़कर 657 हो गयी है। स्वास्थ्य विभाग के प्रमुख सचिव अमित मोहन प्रसाद ने मंगलवार को यहां संवाददाताओं को बताया कि राज्य में कोविड-19 संक्रमण के 70 नये मामले सामने आये हैं जिसके साथ ही राज्य में अब तक कोरोना संक्रमण के कुल 657 मामले हो गये हैं। इनमें से आठ मरीजों की मौत हो चुकी है। ये सभी लोग पहले से ही किसी न किसी गम्भीर बीमारी से पीड़ित थे।

प्रसाद ने बताया कि 657 में से 49 मरीज उपचार के बाद पूरी तरह स्वस्थ हो गए हैं और उन्हें घर भेज दिया गया है। संक्रमण के ये मामले प्रदेश के 75 में से 44 जिलों के हैं। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने परीक्षण की संख्या में इजाफा करते हुए सोमवार को 2634 नमूनों की जांच की है। वर्तमान में संदेह एवं सर्विलांस के आधार पर 9274 लोगों को पृथक वास केंद्रों में रखा गया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement