Friday, November 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Lockdown: दूसरे राज्यों में रहने वाले यूपी के लोग न हो परेशान, सीएम योगी ने लिया ये फैसला

Lockdown: दूसरे राज्यों में रहने वाले यूपी के लोग न हो परेशान, सीएम योगी ने लिया ये फैसला

कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉक डाउन की घोषणा की गई है। लॉक डाउन की वजह से कई राज्यों के निवासी दूसरे राज्यों में फंस गए हैं।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated on: March 27, 2020 16:17 IST
यूपी में 46 लोग कोरानावायरस संक्रमित,coronavirus up,coronavirus update,coronavirus update uttar prad- India TV Hindi
Image Source : PTI Lockdown: दूसरे राज्यों में रहने वाले यूपी के लोग न हो परेशान, सीएम योगी ने लिया ये फैसला

लखनऊ. कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए देश में लॉक डाउन की घोषणा की गई है। लॉक डाउन की वजह से कई राज्यों के निवासी दूसरे राज्यों में फंस गए हैं। ऐसे लोगों में एक बड़ी तादाद यूपी के लोगों की है। लॉकडाउन की वजह से यूपी के लोग दूसरे राज्यों में परेशान न हों, इसके लिए सीएम योगी ने अहम फैसला लिया है।

सीएम योगी ने मीडिया को बातचीत में कहा, "मैंने महाराष्ट्र, उत्तराखंड और हरियाणा के सीएम से आग्रह किया है कि वे अपने राज्यों में रहने वाले यूपी के नागरिकों के लिए भोजन और आवास की व्यवस्था करें। हम व्यवस्थाओं का खर्च वहन करेंगे। हमने 12 राज्यों के लोगों के साथ समन्वय के लिए नोडल अधिकारी नियुक्त किए हैं, जिनके लोग यूपी में रह रहे हैं।"

इसके अलावा यूपी सरकार ने लॉकडाउन के दौरान दिल्ली में फंसे उत्तर प्रदेश के लोगों की मदद के लिए राजधानी दिल्ली स्थित उप्र भवन में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है। यह चौबीसों घंटे काम करेगा। कंट्रोल रूम के जरिए जरूरतमंदों को हरसंभव मदद करने का भरोसा दिया गया है।

उत्तर प्रदेश के स्थानीय आयुक्त प्रभात कुमार सारंगी ने बताया कि कोरोनावायरस के कारण हुए लॉकडाउन से उत्पन्न परिस्थितियों की वजह से नई दिल्ली स्थित उत्तर प्रदेश भवन में एक कंट्रोल रूम बनाया गया है, जो 24 घंटे काम करेगा।

उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश के निवासियों, जिन्हें किसी भी प्रकार की समस्या है तो वह उत्तर प्रदेश भवन कंट्रोल रूम में दूरभाष संख्या - 011-26110151 से 26110155 और मोबाइल संख्या - 9313434088 पर सम्पर्क कर सकते हैं। प्रभात कुमार ने बताया है कि लोग व्हाटसएप कर अपनी समस्या से अवगत करा सकते हैं। 

इनपुट- ians/ani

 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement