Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी: विधायक अदिति सिंह ने फिर दिया कांग्रेस को झटका, बहिष्कार के ऐलान के बावजूद पहुंचीं विधानसभा

यूपी: विधायक अदिति सिंह ने फिर दिया कांग्रेस को झटका, बहिष्कार के ऐलान के बावजूद पहुंचीं विधानसभा

सपा के बागी नितिन अग्रवाल और बसपा के बागी अनिल सिंह ने भी अपनी पिछली सरकारों को कटघरे में खड़ा किया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 03, 2019 8:31 IST
Congress Rae Bareli MLA Aditi Singh defies party’s boycott call, attends UP assembly session
Congress Rae Bareli MLA Aditi Singh defies party’s boycott call, attends UP assembly session | Facebook

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की रायबरेली सदर सीट से विधायक अदिति सिंह ने बुधवार को कांग्रेस को झटका देते हुए न केवल विधानसभा के विशेष सत्र में पहुंचीं, वरन उन्होंने सदन में अपने विचार भी रखे। कांग्रेस ने विधानसभा के विशेष सत्र के बहिष्कार का ऐलान किया था, लेकिन रायबरेली से कांग्रेस विधायक अदिति सिंह न केवल विशेष सत्र में पहुंची, बल्कि उन्होंने अपने विचार भी रखे। अदिति ने सतत विकास के लक्ष्य पर कहा कि वह दलगत भावना से ऊपर उठकर राष्ट्रपिता के सम्मान में सदन में आई हैं।

अनुच्छेद 370 पर भी पार्टी लाइन से अलग थी राय

अदिति सिंह ने कहा कि वह ‘बचपन से बापू की कहानी सुनती आ रही हैं, लेकिन पंचायतीराज व्यवस्था का क्या हाल है? जिला पंचायत अध्यक्ष के चुनाव में खरीद-फरोख्त होती है। सदन से बाहर निकलने के बाद उन्होंने कहा कि वह देशहित के मुद्दे पर पार्टी लाइन से हटकर चलती हैं। उन्होंने कहा, ‘मैंने अनुच्छेद 370 हटाने के फैसले पर सरकार का स्वागत किया था। मेरे पिता ने जो मुझे सिखाया है, उस पर मैं अमल करती हूं।’ सपा के बागी नितिन अग्रवाल और बसपा के बागी अनिल सिंह ने भी अपनी पिछली सरकारों को कटघरे में खड़ा किया।

मुख्यमंत्री की मौजूदगी में बोले बागी विधायक
विपक्षी दलों के तीनों बागी विधायकों को मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की मौजूदगी में बोलने का मौका मिला। ज्ञात हो कि कांग्रेस विधानमंडल दल के नेता अजय कुमार लल्लू ने मंगलवार को ऐलान किया था कि पार्टी के विधायक सदन का बहिष्कार करेंगे, लेकिन अदिति सिंह ने विधानसभा में भाषण दिया। महात्मा गांधी की 150वीं जयंती पर उप्र में विधानमंडल का विशेष सत्र बुधवार सुबह 11 बजे से शुरू हुआ था और 36 घंटे तक चलेगा। ऐसा पहली बार हो रहा है जब किसी खास अवसर पर सदन की कार्यवाही लगातार चलेगी। हालांकि विपक्ष ने इस सत्र के बहिष्कार का निर्णय लिया है। (IANS)

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement
detail