लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी (बसपा) की प्रमुख मायावती ने यहां सोमवार को कहा कि उत्तर प्रदेश में उनकी पार्टी और समाजवादी पार्टी (सपा) के बीच गठबंधन की घोषणा दोनों दलों द्वारा सीटों के सामंजस्य का मसला सुलझा लिए जाने के बाद की जाएगी।
मायावती ने कहा कि, "संसदीय चुनावों में अभी कुछ वक्त है। जब चुनाव निकट आएगा, तो दोनों पार्टियां सीटों को समायोजित करेंगे और फिर घोषणा करेंगे।" जब उनसे पूछा गया कि संभावित गठबंधन को लेकर क्या भारतीय जनता पार्टी 'भयभीत' है, उन्होंने कहा कि यह होना तो स्वाभाविक है, होने दीजिए।
उन्होंने कहा, "भाजपा और आरएसएस की सांप्रदायिक ताकतों को धर्मनिरपेक्ष ताकतों का एकजुट होकर आगे बढ़ना बिल्कुल पंसद नहीं होगा।" मायावती कर्नाटक विधानसभा चुनाव में जनता दल-सेक्युलर के लिए प्रचार करने पहुंची हैं। मतदान 12 मई को होना है। एक सवाल के जवाब में उन्होंने कहा कि भाजपा और कांग्रेस जैसी पार्टियां कभी भी बसपा पर दबाव नहीं बना सकतीं और न ही बना पाएंगी।