Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. सीएम योगी 8 अगस्त को कोविड-19 अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

सीएम योगी 8 अगस्त को कोविड-19 अस्पताल का करेंगे उद्घाटन

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने IANS को बताया, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आने की सूचना है। लेकिन अभी तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है। लेकिन वो आ रहे हैं।"

Written by: IANS
Published : August 06, 2020 23:23 IST
CM Yogi to inaugrated Covid-19 hospital in Noida । सीएम योगी 8 अगस्त को कोविड-19 अस्पताल का करेंगे उ
Image Source : PTI Representational Image

गौतमबुद्धनगर. गौतमबुद्धनगर के सेक्टर 39 में 400 बेडों का कोरोना समर्पित एक अस्पताल बनकर तैयार होना वाला है। स्वास्थ्य विभाग के एक अधिकारी के अनुसार 8 अगस्त को उत्तरप्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कोविड अस्पताल का उद्घाटन करेंगे। जिस वजह से आज कोविड-19 के नोडल अधिकारी नरेंद्र भूषण और जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने अस्पताल का निरीक्षण किया।

जिलाधिकारी सुहास एल वाई ने कहा , "संबंधित अस्पताल में कोरोना संक्रमित व्यक्तियों का इलाज संभव कराने के उद्देश्य से टाटा के सहयोग से यह अस्पताल तैयार किया जा रहा है। स्वास्थ्य विभाग के सभी अधिकारी अधूरे कार्य को जल्द पूरा करें ताकि यथाशीघ्र संबंधित अस्पताल का शुभारंभ किया जाए।"

स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी ने IANS को बताया, "मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की आने की सूचना है। लेकिन अभी तक मिनट टू मिनट कार्यक्रम नहीं आया है। लेकिन वो आ रहे हैं।"

जिले में आज कोरोना संक्रमण के 105 नए मरीज के मामले सामने आए हैं। वहीं आज 117 मरीज स्वस्थ भी हुए हैं। इसके बाद जिले में अब तक कुल 4786 मरीजों को डिस्चार्ज किया जा चुका है। 919 कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज जिले के अलग अलग कोविड अस्पताल में किया जा रहा है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement