बलिया जिले में मास्क चेकिंग के दौरान मारपीट के मामले में योगी सरकार ने एसडीएम अशोक चौधरी को निलंबित कर दिया है। बताया जा रहा है कि बलिया के एसडीएम चौधरी द्वारा की गयी लाठीबाजी से सीएम योगी काफी खफा थे। आजमुख्यमंत्री योगी ने संज्ञान लेते हुए उन्हें निलम्बित कर राजस्व परिषद से अटैच किया।
बता दें कि उत्तर प्रदेश के बलिया जिले के बेल्थरा रोड में SDM ने मास्क के नाम पर चेकिंग के दौरान दुकानदारों को लाठी डंडो से जमकर की पिटाई। दुकान में बैठे दुकानदार को दुकान से घसीट कर पीटा। इस घटना में दुकानदार घायल हो गया। SDM के गार्डो ने भी आम लोगों को जमकर पीटा था। बताया जा रहा है कि एक दुकानदार का हाथ भी फैक्चर हो गया था। चौधरी की इस मारपीट का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो गया था। जिसके बाद सीएम योगी ने मामले का संज्ञान लेते हुए चौधरी को निलंबित कर दिया।
बताया जा रहा है कि बलिया में गुरुवार को पुलिस के साथ सड़क पर उतरे एसडीएम अशोक चौधरी का कहर कारोबारियों के साथ ही आम लोगों पर टूट पड़ा। सोशल डिस्टेंसिंग और मास्क के नाम पर तहसील में आए लोगों को दौड़ा दौड़ाकर पीटा गया। बुजुर्गों को भी नहीं बख्शा गया। तहसील के बाहर स्थित दुकानों पर मौजूद कारोबारियों को भी दुकानों से निकाल निकाल कर पीटा। इस दौरान एसडीएम तो लाठियो से पीटते ही रहे उनके साथ मौजूद पुलिस वालों ने भी लाठियां बरसाईं। कई दुकानदारों को इससे चोट आई। एक का तो हाथ ही फट गया।