लखनऊ: मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने ने गोमती रिवर फ्रंट प्रोजेक्ट की जांच के आदेश दिए हैं। उन्होंने इससे पहले इस प्रोजक्ट का दौरा किया था और इसके बजट पर सवाल उठाया था। सीएम योगी अधिकारियों को नए सिरे से बजट का इस्टिमेट तैयार करने का भी आदेश दिया था। वे अफसरों के जवाब से संतुष्ट नहीं दिखे थे। उन्होंने अफसरों से कहा कि वे प्रोजेक्ट के एक-एक पैसे का पूरा हिसाब दें।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
आपको बता दें कि गोमती रिवर फ्रंट का लोकार्पण 16 नवंबर 2016 को तत्कालीन मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने किया था। इस ड्रीम प्रोजेक्ट के लिए अखिलेश ने 1500 करोड़ रुपये का भारी भरकम बजट बनाया था। अबतक इस पर करीब 900 करोड़ रुपये खर्च हो चुके हैं। इस परियोजना के तहत गोमती नदी के दोनों किनारों का सौंदर्यीकरण हुआ है।
ये भी पढ़ें: