लखनऊ. उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने सोमवार को कहा कि किसी को भी 'जय श्री राम' कहने को मजबूर नहीं किया जा रहा और इस तरह के नारों में बुरा मानने की कोई बात नहीं है। गौरतलब है कि पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने ऐसे नारे लगने के बाद कोलकाता में एक कार्यक्रम को संबोधित करने से इनकार कर दिया था।
पढ़ें- शर्मनाक! कंटीले तारों से बांधकर किया आग के हवाले, पुलिस ने मौत को बताया रहस्य
ममता बनर्जी ने शनिवार को नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती मनाने के लिए आयोजित एक कार्यक्रम में तब बोलने से इनकार कर दिया जब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की मौजूदगी में वहां "जय श्रीराम" के नारे लगाए गए। महान स्वतंत्रता सेनानी नेताजी की 125वीं जयंती मनाने के लिए कोलकाता के विक्टोरिया मेमोरियल में आयोजित कार्यक्रम में बनर्जी अपना भाषण शुरू करने मंच पर खड़ी हुईं तभी भीड़ में शामिल कुछ लोगों द्वारा नारा लगाया गया।
पढ़ें- LAC पर भारतीय जवानों की चीनी सेना से झड़प, बुरी तरह पिटने के बाद पीछे हटी PLA, कई चीनी सैनिक घायल
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने कुछ पत्रकारों से बातचीत में कहा, "यदि कोई जय श्रीराम कहता है तो इसमें बुरा मानने की कोई बात नहीं है क्योंकि यह तो एक प्रकार का अभिवादन है।" उन्होंने कहा, "यदि कोई नमस्कार या जय श्रीराम कहता है तो यह उनके शिष्टाचार को दर्शाता है।"
पढ़ें- दिल्ली में फिर लुढ़केगा पारा! कंपकंपी छुड़ाएगी ठंड, मौसम विभाग ने जताया अनुमान
‘जय श्री राम’ के नारे लगने के बाद बनर्जी के सभा को संबोधित करने से इनकार के बारे में एक सवाल के जवाब में सीएम योगी ने कहा, "हम किसी को भी बोलने के लिए मजबूर नहीं कर रहे। लेकिन यदि कोई जय श्री राम कहता है तो इसमें बुरा लगने जैसा कुछ नहीं है।" बनर्जी ने कहा था कि कि ऐसा ‘‘अपमान’’ अस्वीकार्य है। सीएम योगी ने दावा किया कि देश में जिन राज्यों में कानून-व्यवस्था सबसे अच्छी है, उसमें से एक उत्तर प्रदेश है।
पढ़ें- Tractor Rally: शर्तों के साथ रैली निकालने की बात को हम नामंजूर करते हैं- किसान नेता सुखविंदर सिंह