लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नवरात्र के पहले दिन आज कालिदास मार्ग स्थित मुख्यमंत्री आवास में प्रवेश किया। मुख्यमंत्री आवास में फलाहारी पार्टी का भी आयोजन किया गया। इसके बाद योगी लखनऊ में हो रहे योग महोत्सव में हिस्सा ले रहे हैं।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
CM योगी का नया पता 5 KD मार्ग
अब योगी का नया पता 5-कालिदास मार्ग है। योगी के लिए बंगले का सारा फर्नीचर और सामान निकाल कर खाली कर दिया था उसके बाद बंगले के अंदर से सफेद रंग से पेंट किया गया। बता दें कि पूर्व सीएम अखिलेश यादव ने बंगले के लिविंग रूम में अपने निजी लेदर के सोफे और बेडरूम में अपना निजी डबल बैड लगा रखा था, जिसे बंगला खाली करते समय वे अपने साथ ले गए।
ये भी पढ़ें
इसके पहले यहां रहने वाली मायावती लेदर के सोफे इस्तेमाल करती थीं। योगी लेदर के फर्नीचर पर नहीं बैठते, इसलिए उनके लिए लकड़ी का तख्त और लकड़ी की कुर्सियां लगाई गई हैं।
योगी ने करवाया था CM आवास का शुद्धिकरण
बता दें कि ताजपोशी के बाद मुख्यमंत्री आदित्यनाथ अभी तक लखनऊ के वीवीआईपी गेस्ट हाउस में ही रह रहे थे। उन्होंने पहले ही साफ कर दिया था कि वह मुख्यमंत्री आवास में नवरात्रि में ही गृह प्रवेश करेंगे। इसके लिए मुख्यमंत्री आवास का शुद्घिकरण पहले ही किया जा चुका था। वहां पूजा-पाठ कर गंगाजल छिड़का गया था।
एनेक्सी में गृह विभाग की बैठक की
जानकारी के मुताबिक मुख्यमंत्री योगी मंगलवार को एनेक्सी में गृह विभाग की बैठक की। इस बैठक में डीजीपी, एडीजी, डीजी समेत कई अधिकारी मौजूद थे। नवरात्र शुरू होने से पहले मुख्यमंत्री ने कानून व्यवस्था पर अहम बैठक की।
फिर बदली CM आवास के बाहर लगी नेम प्लेट
मंलवार को 5 कालिदास स्थित मुख्यमंत्री आवास पर नेम प्लेट बदल दी गई है। अब इस नेम प्लेट पर योगी आदित्यनाथ लिखा गया है। इससे पहल आदित्यनाथ योगी वाली नेम प्लेट लगाई गई थी।
दरअसल योगी आदित्यनाथ ने जिस नाम से मुख्यमंत्री की शपथ ली थी, उसी को आधार बनाकर यह नेम प्लेट तैयार कराया गया था। यह भी कहा जा रहा है कि खरमास होने की वजह से नाम को उल्टा लिखा गया था। लेकिन अब इसमें सुधार करते हुए योगी आदित्यनाथ वाली नेम प्लेट लगा दी गई है।