Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. Remedisvir, ऑक्सीजन और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सीएम योगी ने टीम-09 को दिए ये निर्देश

Remedisvir, ऑक्सीजन और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सीएम योगी ने टीम-09 को दिए ये निर्देश

Remedisvir इंजेक्शन के विषय पर सीएम योगी आदित्नाथ ने कहा कि प्रदेश में रेमेडेसीवीर सहित जीवनरक्षक मानी जा रही सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। सरकारी कोविड अस्पतालों में यह इंजेक्शन पूर्णतः निःशुल्क है। निजी अस्पतालों को जरूरत के अनुसार डीएम/सीएमओ द्वारा इसकी उपलब्धता कराई जा रही है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 05, 2021 14:16 IST
CM Yogi Adityanath order for Remedisvir & Oxygen Coronavirus Remedisvir, ऑक्सीजन और रेहड़ी-पटरी वालो- India TV Hindi
Image Source : PTI Remedisvir, ऑक्सीजन और रेहड़ी-पटरी वालों के लिए सीएम योगी ने टीम-09 को दिए ये निर्देश

लखनऊ. कोरोना बीमारी से उभरने के बाद सीएम योगी आदित्यनाथ एक्शन में हैं। उन्होंने प्रदेश में जारी कोरोना के खिलाफ जंग की कमान पूरी तरह से अपने हाथों में ले ली है। बुधवार को उन्होंने उत्तर प्रदेश में कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए कई अहम फैसले लिए। उन्होंने न सिर्फ राज्य में जारी लॉकडाउन को 10 मई की सुबह तक जारी रखने का निर्णय लिया बल्कि कोरोना टेस्टिंग, ट्रीटमेंट, इलाज के दौरान इस्तेमाल हो रही दवाओं और लॉकडाउन की वजह से दिक्कतें झेल रहे रेहड़ी पटरी वालों के लिए कई अहम निर्णय लिए।

उन्होंने कोविड-19 से निपटने के लिए बनाई टीम-09 की मीटिंग में कोविड मरीजों के संबंध में दैनिक रिपोर्ट एकीकृत पोर्टल पर हर दिन जरूर अपलोड की जाए।  हर कोविड हॉस्पिटल प्रत्येक दिन में दो बार अपने यहां खाली बेड्स की संख्या के बारे में अस्पताल के बाहर सार्वजनिक रूप से जानकारी चस्पा करे। इसे आइसीसीसी के पोर्टल पर भी अपलोड कराया जाए। डिस्चार्ज पॉलिस को प्रभावी ढंग से लागू किया जाए। सीएम योगी ने अस्पतालों में बेड/ऑक्सीजन को लेकर निर्देश दिए कि सेक्टर मैजिस्ट्रेट अस्पतालों के बाहर भी भ्रमण करते रहें, किसी मरीज/परिजन को किसी भी प्रकार की जरूरत हो तो उसे मुहैया कराएं।

उन्होंने ये भी कहा कि ऑक्सीजन प्लांट के सम्बंध में भारत सरकार, राज्य सरकार अथवा निजी क्षेत्र द्वारा किए जा रहे सभी प्रयासों का प्रभावी अनुश्रवण सुनिश्चित कराया जाए। मुख्य सचिव इनकी दैनिक समीक्षा करें। यह कार्य यथाशीघ्र पूर्ण कराया जाए। कोविड मरीजों के लिए एंबुलेंस के विषय पर उन्होंने निर्देश दिए कि 108 एम्बुलेंस सेवा की 75 फीसदी एम्बुलेंस कोविड डेडिकेटेड की जाए। शेष 25 फीसदी को नॉन कोविड मरीजों के उपयोगार्थ आरक्षित रखा जाए। मरीज अथवा परिजन को जरूरत पर तत्काल एम्बुलेंस/शव वाहन उपलब्ध कराया जाए।

Remedisvir इंजेक्शन के विषय पर सीएम योगी आदित्नाथ ने कहा कि प्रदेश में रेमेडेसीवीर सहित जीवनरक्षक मानी जा रही सभी दवाओं की उपलब्धता सुनिश्चित कराई जा रही है। सरकारी कोविड अस्पतालों में यह इंजेक्शन पूर्णतः निःशुल्क है। निजी अस्पतालों को जरूरत के अनुसार डीएम/सीएमओ द्वारा इसकी उपलब्धता कराई जा रही है। सभी जिलाधिकारी और सीएमओ यह सुनिश्चित करें कि जब भी किसी मरीज को यह इंजेक्शन दिया जाए तो वहां नर्सिंग स्टाफ के साथ-साथ एक चिकित्सक भी उपस्थित हो। इस जीवनरक्षक दवा की मांग, आपूर्ति और खपत का पूरा विवरण रखा जाए।

आइए आपको बतातें हैं मीटिंग में सीएम योगी लिए गए फैसले और अधिकारियों को इससे जुड़ने निर्देश।

  1. 10 मई सोमवार सुबह 7 बजे तक लॉकडाउन प्रदेश के सभी जिलों में इसे प्रभावी ढंग से लागू किया जाए।
  2. आंशिक कोरोना कर्फ्यू की अवधि में स्वास्थ्य सम्बन्धी कार्यों के लिए पूरी छूट रहेगी। औद्योगिक गतिविधियां, ई-कॉमर्स   से सम्बंधित कार्य यथावत चलते रहेंगे।
  3. राशन वितरण और टीकाकरण का कार्य सुचारू रूप से जारी रहेगा।
  4. विशेष परिस्थितियों के लिए ई-पास की व्यवस्था लागू की गई है।
  5. रेहड़ी पटरी व्यवसायियों, ठेला लगाने वालों, दैनिक श्रमिकों आदि के भरण-पोषण हेतु 'सामुदायिक भोजनालयों' का संचालन प्रारम्भ कर दिया जाए।
  6. प्रत्येक दशा में कंटेनमेंट ज़ोन को प्रभावी बनाएं। कंटेनमेंट ज़ोन में केवल डोर-स्टेप डिलीवरी व्यवस्था ही आपूर्ति होगी।
  7. औद्योगिक इकाइयों में भोजन का आदि का आवश्यकतानुसार प्रबन्ध रहे।
  8. कोई भी व्यक्ति भोजन के अभाव में परेशान न हो, इसे सुनिश्चित किया जाए।
  9. मास्क के अनिवार्य उपयोग के सम्बन्ध में प्रवर्तन की कार्यवाही प्रभावी ढंग से जारी रखी जाए।
  10. स्वच्छता, सैनिटाइजेशन तथा फॉगिंग कार्य युद्ध स्तर पर किया जाए। इसके लिए फायर विभाग के वाहनों का भी उपयोग किया जाए।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement