लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री आदित्यनाथ योगी 25 व 26 मार्च को गोरखपुर में होंगे। वह वहां योगिराज बाबा गंभीरनाथ की शताब्दी पुण्यतिथि समारोह में शामिल होने जाएंगे। मुख्यमंत्री बनने के बाद योगी की गोरखपुर की यह पहली यात्रा है।
मुख्यमंत्री 25 मार्च की दोपहर में लखनऊ से गोरखपुर के लिए रवाना होंगे। गोरखपुर एयरपोर्ट से व काली मंदिर के रास्ते से होते हुए वह महाराणा प्रताप इंटर कालेज मैदान पहुंचेंगे, जहां उनका नागरिक अभिनंदन किया जाएगा। योगी गोरखनाथ मंदिर में रात्रि विश्राम करेंगे और 26 मार्च की सुबह गोरखनाथ मंदिर में सुबह 11 बजे होने वाले समारोह में शामिल होंगे।
योगी समारोह के बाद भाजपा कार्यालय में मंडल के सभी सांसद, विधायक व एमएलसी, जिला पंचायत सदस्य, जिला प्रभारियों से मुलाकात करेंगे। इसके बाद वह जीडीए सभागर में मंडलीय समीक्षा बैठक करेंगे। इसमें एम्स गोरखपुर के संबंध में चिकित्सा शिक्षा विभाग के साथ बैठक होगी। साथ ही वह पावर कारपोरेशन के अधिकरियों संग बैठक भी करेंगे।
ये भी पढ़ें
एक्शन में योगी सरकार: 300 से ज्यादा बूचड़खाने सील, 100 से ज्यादा पुलिसकर्मी सस्पेंड
आखिर कौन था रोमियो और क्या थी उसकी प्रेम कहानी?
शिवेसना सांसद ने AI के बुजुर्ग अधिकारी को मारा चप्पल, विडियो आया सामने
अपने ऑफिस में आजम खान की फोटो देख भड़के मोहसिन रजा
पाकिस्तान को PoK, गिलगिट-बाल्टिस्तान खाली करना होगा: भारत
UP: कार्यभार ग्रहण करने गए मंत्री ने खुद लगाई दफ्तर में झाड़ू