नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ का कहना है कि उनकी सरकार ने कोई ऐसा काम नहीं किया है जिससे किसी समुदाय विशेष को किसी तरह का नुकसान हो। योगी आदित्यनाथ इंडिया टीवी पर प्रसारित होनेवाले शो आपकी अदालत में एडिटर इन चीफ रजत शर्मा के सवालों का जवाब दे रहे थे।
रजत शर्मा ने जब योगी आदित्यनाथ से पूछा कि यूपी में जिस तरह से बूचड़खाने बंद किए गए उस फैसले से मुस्लिम समुदाय में बहुत ऐसे लोग हैं जिनको लगता है कि उनकी कमर तोड़ने के लिए आपने ऐसा किया है। Watch Video
सीएम योगी आदित्यनाथ ने कहा, 'यूपी सरकार ने कोई आदेश जारी नहीं किया है। एनजीटी और सुप्रीम कोर्ट के ऑर्डर पहले से ही जारी किए गए थे। हमने प्रशासन से कहा कि इस आदेश को लागू कराएं। कुछ लोग आनाकानी करने का प्रयास कर रहे थे, हमने साफ कहा कि अगर न्यायालय ने कहा है तो इसे लागू कराना होगा। हमारे पास इस संबंध में इस पेशे से जुड़े लोग मिलने आए थे तो हमने उनसे कहा कि हमारे तरफ से कोई आदेश जारी नहीं किया गया है। हम तो कोर्ट और के आदेश का पालन कर रहे हैं। अगर हम पालन नहीं करेंगे तो हमारे सारे अधिकारी जेल चले जाएंगे। तो क्या हम अपने अधिकारियों को जेल भिजवा दें। हम अधिकारियों को जेल नहीं जाने देंगे। हम कानून के मुताबिक प्रदेश को चलाएंगे।'
वहीं जब योगी से यह पूछा गया कि पिछली सरकार के समय ही यह आदेश आया था लेकिन उस समय तो इस तरह की कार्रवाई नहीं हुई।
इस सवाल पर योगी आदित्यनाथ का जवाब था, 'पिछली सरकार और इस सरकार में यही अंतर है। पिछली सरकार में अधिकारियों को कोर्ट में घंटों खड़ा होना पड़ता था। कोर्ट का आदेश है तो उसका सम्मान होगा लेकिन अनावश्यक रूप से हमारे अधिकारी कोर्ट में खड़े होने के लिए नहीं जाएंगे।' इंडिया टीवी पर आप की अदालत में योगी आदित्यनाथ शो का प्रसारण शनिवार रात 10 बजे किया जाएगा।