लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ कल केन्द्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह की उपस्थिति में फसल ऋण माफी योजना का शुभारम्भ करते हुए लगभग 7500 किसानों को योजना का प्रमाण पत्र देंगे।
प्रदेश के कृषि शिक्षा अनुसंधान मंत्री सूर्य प्रताप शाही ने आज यहां संवाददाताओं को बताया कि 17 अगस्त राज्य के किसानों के लिए ऐतिहासिक दिन होगा, जब सरकार अपने चुनावी वादे को पूरा करते हुए ऋण माफी योजना की शुरुआत करेगी।
उन्होंने बताया कि प्रक्रिया को आगे बढ़ाते हुए सभी जिलों के प्रभारी मंत्री अपने-अपने जिलों में आगामी पांच सितम्बर को आयोजित होने वाले विशेष शिविर में ऋण माफी योजना का प्रमाण पत्र देंगे।
शाही ने बताया कि योग्य लघु एवं सीमांत किसानों की एक लाख रुपये की फसल ऋण राशि माफ की जानी है। इसके लिए किसानों को अपने खाते को आधार से लिंक करा कर सत्यापन कराना होगा। उन्होंने कहा कि जिन किसानों को फसल ऋण माफी योजना से लाभान्वित होना है उनका सत्यापन कराया जा रहा है।