नई दिल्ली। बुलंदशहर में सोमवार को हिंसा को लेकर मुख्यमंत्री कार्यालय ने अपर पुलिस महानिदेशक (इंटेलिजेंस) को मौके पर भेजा है और 2 दिन के अंदर पूरी जांच पर अपनी रिपोर्ट सौंपने को कहा है। मुख्यमंत्री कार्यालय की तरफ से कहा गया है कि रिपोर्ट आने के बाद सरकार घटना के दोषियों के खिलाफ कार्रवाई और प्रभावितों को आर्थिक सहायता का निर्णय लेगी।
मुख्यमंत्री कार्यालय ने हिंसा के दौरान पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह और स्थानीय निवासी सुमित चिंगराठवी की मृत्यू पर दुख व्यक्त किया है।
इससे पहले उत्तर प्रदेश पुलिस की तरफ से बताया कि बुलंदशहर में खेत में गोवंश मिलने की वजह से स्थानीय लोगों में आक्रोश था जिस वजह से हिंसा बढ़ी, गोवंश मिलने के खिलाफ स्थानीय 3 गावों के लोगों ने प्रदर्शन किया लेकिन प्रदर्शन हिंसक हो गया और गावं वालों ने 15 गाड़ियों को तोड़ा और आग लगाई। पुलिस ने बताया कि इस दुर्घटना में पुलिस इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह घायल हो गए, जवाब में अपने बचाव के लिए जब पुलिस ने फायरिंग की तो दो लोग घायल हुए, इंस्पेक्टर सुबोध कुमार सिंह की अस्पताल में इलाज के समय मृत्यू हो गई, दो घायलों में से एक घायल सुमित भी अस्पताल में मृत्यू हो गई।