लखनऊ। ठंड का प्रकोप देखते हुए उत्तर प्रदेश के लखनऊ में जिला अधिकारी ने रविवार तक आठवीं तक की कक्षाएं बंद करने का निर्देश दिया है। जिला अधिकारी के आदेश में कहा गया है कि भीषण शीतलहर को देखते हुए जनपद के सभी राजकीय, परिषदीय, अशासकीय सहायता प्राप्त एवं स्ववित्तपोषित मान्यता प्राप्त यूपी बोर्ड, सीबीएसई, आईसीएसई एवं अन्य बोर्डों के विद्यालयों में प्री प्राइमरी से कक्षा आठ तक की कक्षाएं 19 से 21 दिसंबर के दौरान बंद रहेंगीं, 22 दिसंबर को रविवार है।
मौसम विभाग ने 19 दिसंबर को उत्तर प्रदेश सहित पूरे उत्तर भारत में ठंड का प्रकोप बने रहने का अनुमान जारी किया है, मौसम विभाग के मुताबिक गुरुवार और शुक्रवार को पूर्वी उत्तर प्रदेश के कुछेक इलाकों में अती शीत लहर का प्रकोप देखने को मिल सकता है। इसके अलावा पश्चिमी उत्तर प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब, हरियाणा, चंडीगढ़, दिल्ली, मध्यप्रदेश और छत्तीसगढ़ में भी कुछेक जगहों पर शीत लहर का प्रकोप रह सकता है।