Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. 10 साल के बच्चे ने किया सुसाइड, लिखा- क्लास टीचर बहुत टार्चर करती हैं

10 साल के बच्चे ने किया सुसाइड, लिखा- क्लास टीचर बहुत टार्चर करती हैं

बच्चे ने सुसाइड नोट में लिशा है, “पापा, मेरी मैम ऐसी सजा किसी और को न दें...’ कुछ एसे शब्द जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर दे सकते है, एक मासूम बच्चे के हाथो से लिखा सुसाइड नोट किसी के भी आँखों में आंसू लाने के लिए काफी है, ये दिल दहला देने वाला मामला गो

Written by: India TV News Desk
Published on: September 22, 2017 14:33 IST
Uttar-Pradesh- India TV Hindi
Uttar-Pradesh

नई दिल्ली: शाहपुर थानाक्षेत्र के मोहनापुर के रहने वाले कक्षा 5 के दलित छात्र नवनीत प्रकाश ने जहर खाकर जान दे दी। सुसाइड नोट में उसने लिखा है, कि उसकी क्लास टीचर ने उसे  क्लास में 3 पीरियड तक खड़ा रखा जिस कारण वह काफी दुःखी है। 15 सितम्बर को उसने घर में जहर खा लिया था। 20 सितंबर को उसकी मौत हो गई। मौत के बाद उसके बैग से परिजनों को सुसाइड नोट मिला। उसके पिता ने शाहपुर थाने में स्कूल प्रबंधन और क्लास टीचर के खिलाफ FIR दर्ज करा दी है। पुलिस मामले की जांच कर रही है। ये भी पढ़ें: नेपाल में मिली हनीप्रीत की लाश, बाबा राम रहीम ने कराई हत्या?

शाहपुर थानाक्षेत्र पादरीबाजार मोहनापुर के कर्मा गैस गोदाम के पीछे रहने वाले अध्यापक रवि प्रकाश ने बताया कि उनका 10 साल का पुत्र नवनीत डेयरी कालोनी स्थित सेंट एंथोनी स्कूल में कक्षा 5 में पढ़ता था। 15 सितंबर को उसके एग्जाम का पहला दिन था। किसी बात को लेकर क्लास टीचर ने 3 पीरियड तक उसे लगातार खड़े रखा। इस बात से मर्माहत नवनीत घर आने पर जहरीला पदार्थ खा लिया। पिता रवि प्रकाश ने उसे मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया जहां 20 सितंबर को उसकी मौत हो गई।

बच्चे ने सुसाइड नोट में लिशा है, “पापा, मेरी मैम ऐसी सजा किसी और को न दें...’ कुछ एसे शब्द जो किसी के भी रोंगटे खड़े कर दे सकते है, एक मासूम बच्चे के हाथो से लिखा सुसाइड नोट किसी के भी आँखों में आंसू लाने के लिए काफी है, ये दिल दहला देने वाला मामला गोरखपुर का है, पापा, आज 15-9-17 मेरा पहला एग्जाम था। मेरी मैम क्लास टीचर ने मुझे 9.15 तक रुलाया खड़ा रखा इसलिए क्योंकि वह चापलूसों की बात मानती है। उनकी किसी बात का विश्वास मत करिएगा। कल उन्होंने मुझे तीन पीरियड खड़ा रखा। आज मैंने सोच लिया है, कि मैं मरने वाला हूं। मेरी आखिरी इच्छा...मेरी मैम को किसी बच्चे को इतनी बड़ी सजा न देने को कहें...अलविदा पापा-मम्पी और दीदी।“

 
रवि प्रकाश का कहना है कि उनका बच्चा पढ़ने में काफी मेधावी था। उसकी क्लास टीचर अन्य बच्चों को घर पर ट्यूशन पढ़ाती थी लेकिन रवि ट्यूशन नहीं पढ़ने के बावजूद अच्छे नंबर से पास हो जाता था। यह बात क्लास टीचर को नागवार गुजरती थी। यही वजह है कि वह उसे 3 पीरियड तक परीक्षा के पहले दिन क्लास में खड़ा रखीं। उनका आरोप है कि इसके पहले भी टीचरों द्वारा उनके बच्चे को दलित होने के कारण प्रताडि़त किया जाता रहा है। उन्होंने इसकी शिकायत स्कूल प्रबंधन से भी की थी लेकिन, कोई कार्रवाई नहीं की गई।
 
एसपी सिटी विनय सिंह ने बताया कि रवि प्रकाश ने तहरीर दी है जिसमें उन्होंने आरोप लगाया है कि उनके 10 वर्षीय पुत्र नवनीत ने स्कूल प्रबंधन और क्लास टीचर की प्रताड़ना के कारण जहर खा लिया था तभी से वह मेडिकल कालेज में भर्ती था जहां आज उसकी मौत हो गई। उन्होंने बताया कि कालेज प्रबंधन और क्लास टीचर के खिलाफ धारा 306 के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। जांच के बाद स्कूल के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी। उन्होंने बताया कि क्लास टीचर का नाम पता नहीं चला है। सुसाइड नोट मिला है। यह जांच की जाएगी कि सुसाइड नोट बच्चे की हैंड राइटिंग में हैं कि नहीं है और क्लास टीचर का इसमें कितना दोष है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement