Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: बांदा के सिटी मैजिस्ट्रेट ने की पत्रकारों से मारपीट

उत्तर प्रदेश: बांदा के सिटी मैजिस्ट्रेट ने की पत्रकारों से मारपीट

उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को सिटी मैजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की कवरेज कर रहे पत्रकारों से मारपीट की।

Reported by: IANS
Published on: October 13, 2018 12:01 IST
Representational Image- India TV Hindi
Representational Image

बांदा: उत्तर प्रदेश के बांदा जिले में शुक्रवार को सिटी मैजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार ने भ्रष्टाचार के खिलाफ प्रदर्शन कर रहे ग्रामीणों की कवरेज कर रहे पत्रकारों से मारपीट की। आयुक्त ने घटना को गंभीरता से लेते हुए कार्रवाई का भरोसा दिलाया है। यह घटना शुक्रवार दोपहर की है, जब बबेरू क्षेत्र के भदेहदू गांव के कुछ ग्रामीण भ्रष्टाचार के खिलाफ जिला मुख्यालय के कचहरी स्थित अशोक लॉट तिराहे पर प्रदर्शन कर रहे थे। जिला प्रशासन ने सिटी मैजिस्ट्रेट प्रदीप कुमार को ग्रामीणों का ज्ञापन लेने भेजा।

समाचार कवरेज कर रहे कुछ पत्रकारों ने जब ग्रामीणों के प्रदर्शन से जुड़े सवाल पूछे तो वह बौखला गए और पत्रकारों के साथ मारपीट कर दी, इस मारपीट से इलेक्ट्रॉनिक मीडिया के कुछ पत्रकार घायल हुए हैं। इस घटना को गंभीरता से लेते हुए आयुक्त शरद कुमार सिंह ने कहा कि इस तरह की घटना गलत है, वह सिटी मैजिस्ट्रेट के खिलाफ शासन को पत्र लिखेंगे और फिलहाल जिलाधिकारी से जांच रिपोर्ट मांगी गई है। सिटी मैजिस्ट्रेट ने मारपीट की घटना से इनकार करते हुए कहा, ‘पत्रकारों ने कुछ सवाल पूछना चाहा था, उन्होंने सिर्फ इतना कहा है कि इस बारे में जिलाधिकारी से पूछें।’

बहरहाल इस घटना से पत्रकारों में आक्रोश है और सिटी मैजिस्ट्रेट के खिलाफ मुकदमा दर्ज करने की मांग पर अड़े हैं। जर्नलिस्ट यूनियन ऑफ उत्तर प्रदेश के अध्यक्ष रूद्रेश घिल्ड़ियाल और महासचिव रामलाल जयन ने लखनऊ में जारी बयान में कहा, ‘बांदा में पत्रकारों के साथ हुई मारपीट के मामले में शनिवार को संगठन का एक प्रतिनिधिमंडल प्रदेश के राज्यपाल राम नाइक से मिलकर न्याय संगत कार्रवाई की मांग करेगा।’

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement