Friday, January 03, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. शराब पीने से चार ग्रामीणों की मौत, तीन की हालत गंभीर, दो पुलिसकर्मी निलंबित

शराब पीने से चार ग्रामीणों की मौत, तीन की हालत गंभीर, दो पुलिसकर्मी निलंबित

चित्रकूटधाम परिक्षेत्र (बांदा) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के. सत्यनारायण ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद रविवार को बताया कि खोपा गांव में शराब पीने से एक ग्रामीण की मौत शनिवार की शाम हो गयी थी, जबकि एक व्यक्ति ने रविवार सुबह राजापुर की निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 21, 2021 15:14 IST
chitrakoot news four villagers dies after consuming toxic liquor शराब पीने से चार ग्रामीणों की मौत,
Image Source : INDIA TV शराब पीने से चार ग्रामीणों की मौत, तीन की हालत गंभीर, दो पुलिसकर्मी निलंबित

चित्रकूट. उत्तर प्रदेश के चित्रकूट जिले के राजापुर थाना क्षेत्र के खोपा गांव में रविवार को कथित मिलावटी शराब पीने से चार ग्रामीणों की मौत हो गयी और तीन की हालत गंभीर है। इस मामले में एक उपनिरीक्षक और एक सिपाही को निलंबित कर दिया गया है। चित्रकूटधाम परिक्षेत्र (बांदा) के पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) के. सत्यनारायण ने घटनास्थल का निरीक्षण करने के बाद रविवार को बताया कि खोपा गांव में शराब पीने से एक ग्रामीण की मौत शनिवार की शाम हो गयी थी, जबकि एक व्यक्ति ने रविवार सुबह राजापुर की निजी अस्पताल में दम तोड़ दिया।

पढ़ें- Parambir Singh Letter: NCP अध्यक्ष शरद पवार बोले- सरकार पर कोई संकट नहीं, जांच के बारे में CM लेंगे फैसला

उन्होंने बताया कि गंभीर रूप से बीमार चार लोगों को इलाज के लिए प्रयागराज भेजा गया था, जहां रास्ते में दो और लोगों की मौत हो गयी है। अब तक शराब पीने से चार लोगों की मौत हो चुकी है। आईजी ने बताया कि दो लोगों का अभी प्रयागराज में इलाज चल रहा है, साथ ही गांव के निवर्तमान ग्राम प्रधान को गंभीर हालत में राजापुर के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

पढ़ें- असम में जमकर गरजे PM, बोले- कांग्रेस मतलब, बम, बंदूक और ब्लॉकेड, हिंसा और अलगाववाद की गारंटी

उन्होंने बताया कि अब तक की जांच में सामने आया है कि सभी लोगों ने शनिवार को गांव में बिक रही देशी शराब पी थी, जिसके बाद उनकी तबीयत बिगड़ी। सत्यनारायण ने बताया कि गांव में शराब का ठेका नहीं है, लेकिन 15 किलोमीटर दूर के सरकारी ठेके से शराब खरीदकर गांव में बेचे जाने की बात सामने आई है इसलिए गांव में शराब बेचने वाले को हिरासत में ले लिया गया है और उससे पूछताछ की जा रही है। उन्होंने कहा कि बीट के एक उपनिरीक्षक (एसआई) और एक सिपाही को लापरवाही बरतने के आरोप में तत्काल प्रभाव से निलंबित कर दिया गया है और थानाध्यक्ष के खिलाफ कार्रवाही की जा रही है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement