Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नेपाल से भारत में अवैध रूप से दाखिल हो रहा था चीनी नागरिक, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

नेपाल से भारत में अवैध रूप से दाखिल हो रहा था चीनी नागरिक, गिरफ्तार कर भेजा गया जेल

SSB के सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम सोनौली सीमा पर गश्त के दौरान खंबा संख्या 517 के नजदीक एक व्यक्ति खेतों के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल होता नजर आया।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 23, 2020 20:25 IST
Chinese National Held, Chinese National Held UP, Chinese National Held Nepal, Chinese National Held
Image Source : INDIA TV REPRESENTATIONAL उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भारत-नेपाल सरहद स्थित सोनौली इलाके में नेपाल से भारत में दाखिल हो रहे चीन के एक नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है।

महराजगंज: उत्तर प्रदेश के महाराजगंज जिले में भारत-नेपाल सरहद स्थित सोनौली इलाके में नेपाल से भारत में दाखिल हो रहे चीन के एक नागरिक को गिरफ्तार कर लिया गया है। सशस्त्र सीमा बल (SSB)  सूत्रों ने रविवार को इस बारे में जानकारी देते हुए बताया कि यह चीनी शख्स खेतों के रास्ते नेपाल से भारत में घुसने की कोशिश कर रहा था। रिपोर्ट्स के मुताबिक, यह चीनी नागरिक चीन के हुबेई प्रांत का रहने वाला है और दावा का कारोबारी है।

शेन ली है चीनी नागरिक का नाम

SSB के सूत्रों ने रविवार को बताया कि शनिवार शाम सोनौली सीमा पर गश्त के दौरान खंबा संख्या 517 के नजदीक एक व्यक्ति खेतों के रास्ते भारतीय सीमा में दाखिल होता नजर आया। इस पर उसे पकड़ लिया गया। सूत्रों के मुताबिक वीजा की जांच करने पर पता लगा कि पकड़े गए व्यक्ति का नाम शेन ली है और वह चीन के हुबेई का रहने वाला है। सूत्रों ने बताया कि पूछताछ के दौरान यह मालूम हुआ कि ली दवा का कारोबारी है औऱ उसके पास भारत का वैध वीजा भी है।

गिरफ्तार कर भेजा गया जेल
ली पिछली 30 जनवरी को चीन से नई दिल्ली आया था और 8 मार्च को नेपाल की राजधानी काठमांडू गया था। उसके पर्यटक वीजा की वैलिडिटी बीते 4 अगस्त को खत्म हो गई थी लिहाजा उसने भारत में दाखिल होने की कोशिश की। चूंकि कोविड-19 महामारी की वजह से विदेश की तमाम सीमाएं सील हैं, लिहाजा भारत में बिना इजाजत दाखिल होना अवैध है। इस मामले में चीनी नागरिक के खिलाफ भारतीय दंड विधान की धारा 420 और विदेशी अधिनियम की सुसंगत धाराओं में मुकदमा दर्ज करके उसे जेल भेज दिया गया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement