Thursday, January 16, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मथुरा: स्कूल बस से कुचलकर बालक की मौत, ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पीटा

मथुरा: स्कूल बस से कुचलकर बालक की मौत, ग्रामीणों ने चालक को पकड़कर पीटा

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार को शेरगढ़ के सेनवा रोड पर सिंडिकेट बैंक के पास सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की बस से कुचलकर ढाई साल के बालक की मौत हो गई।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 21, 2019 12:38 IST
  Child dies after being crushed by school bus, villagers...
  Child dies after being crushed by school bus, villagers hold driver and beat him

उत्तर प्रदेश के मथुरा जनपद में मंगलवार को शेरगढ़ के सेनवा रोड पर सिंडिकेट बैंक के पास सरस्वती शिशु मंदिर स्कूल की बस से कुचलकर ढाई साल के बालक की मौत हो गई।  बच्चे की मौत से गुस्साए ग्रामीणों ने चालक को पीट दिया। सूचना मिलने पर पहुंची शेरगढ़ पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर आक्रोश शांत कराया।

थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि थाना शेरगढ़ के गांव रान्हेरा निवासी हुकुम सिंह का ढाई साल का बेटा यश बैठा था। हुकुम सिंह की सेनवा रोड पर सिंडिकेट बैंक के पास दुकान है। दोपहर में सरस्वती शिशु मंदिर की स्कूल बस बच्चों को वापस ले कर आई। यहां कुर्सी पर हुकुम का ढाई साल का बेटा यश बैठा था। यश के बहुत पास से गुजरी सरस्वती शिशु मंदिर की बस का बंपर कुर्सी से लग गया। यश कुर्सी से उछलकर बस के पिछले पहिए के नीचे आ गया। जिससे उसकी मौके पर मौत हो गई।

गुस्साए ग्रामीणों ने बस चालक को पकड़कर पीट दिया। सूचना पर पहुंची शेरगढ़ पुलिस ने ग्रामीणों को समझाकर चालक और बस को अपने कब्जे में लिया। पिता की तहरीर पर बस चालक के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। थाना प्रभारी प्रदीप कुमार ने बताया कि चालक को गिरफ्तार कर लिया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement