Thursday, December 26, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. नोएडा में कोरोना से ठीक हो चुके सीज फायर कर्मचारी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आए आगे

नोएडा में कोरोना से ठीक हो चुके सीज फायर कर्मचारी प्लाज्मा डोनेट करने के लिए आए आगे

उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं, जिम्स में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों ने अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया है जिससे अन्य संक्रमित मरीजों का उपचार हो सके।

Reported by: IANS
Published : May 12, 2020 14:31 IST
Cease fire workers recovered from Coronavirus in Noida, come forward to donate plasma
Image Source : PTI Cease fire workers recovered from Coronavirus in Noida, come forward to donate plasma

नोएडा: उत्तर प्रदेश के गौतमबुद्ध नगर (नोएडा) में कोरोना से संक्रमित मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है। वहीं, जिम्स में कोरोना से ठीक हो चुके मरीजों ने अपना ब्लड प्लाज्मा डोनेट किया है जिससे अन्य संक्रमित मरीजों का उपचार हो सके। नोएडा सेक्टर 135 स्थित सीज फायर कंपनी एक बड़े क्लस्टर के रूप में सामने आई थी, अब इस बीमारी से ठीक हो चुके कंपनी के कर्मचारी अपना रक्त प्लाज्मा दान करने के लिये आगे आए हैं। 

Related Stories

नोडल अधिकारी सौरभ श्रीवास्तव ने बताया, "4 लोग अब तक प्लाज्मा डोनेट कर चुके हैं, जिसमें से कल 2 लोग डोनेट करने आए थे, इससे पहले 2 लोग डोनेट कर चुके थे। सभी नोएडा के ही निवासी हैं और सीज फायर कंपनी के कर्मचारी हैं।" ग्रेटर नोएडा सीईओ नरेंद्र भूषण ने कहा, "इस प्लाज्मा का प्रयोग कोरोना संक्रमित मरीजों के इलाज में होगा वहीं जिम्स के प्रशासन को प्लाज्मा से इलाज का प्रयोग करने की बधाई दी।"

जिम्स के निदेशक ब्रिगेडियर डॉ. राकेश कुमार गुप्ता ने बताया, "विश्व में प्लाज्मा थेरेपी से कोरोना संक्रमित गंभीर मरीजों के उपचार का प्रयास किया जा रहा है। इसके लिए आईसीएमआर से अनुमति मांगी गई थी जो मिल गई है। जिम्स में अभी कोरोना से संक्रमित 28 मरीज भर्ती हैं, इनमें से एक 60 वर्षीय वृद्धा और 40 वर्षीय व्यक्ति की हालत गंभीर है। इन दोनों पर प्लाज्मा थेरेपी से उपचार शुरू कर दिया गया है।"

जानकारी के मुताबिक, जिम्स के व्हाट्सएप ग्रुप पर पर प्लाज्मा डोनेट की रिक्वेस्ट की गई थी और इन सभी डोनर को व्हाट्सएप के जरिए पता चला, जिसके बाद इन सभी मरीजों ने ब्लड प्लाज्मा डोनेट का निर्णय लिया। इन सभी ने अपने 14 दिन का क्वारन्टीन भी पूरा किया है। इन सभी का इलाज जिम्स के अस्पताल में हुआ था।

ग्रेटर नोएडा जिम्स को इस शोध के लिए इंडियन काउंसिल ऑफ मेडिकल रिसर्च से अनुमति मिल चुकी है। नोएडा में कोरोना संक्रमित मरीजों की संख्या 224 हो गई है। इनमें से 135 मरीज स्वस्थ हो कर घर जा चुके हैं, जिसके बाद अब 87 मरीजों का इलाज जिले के अस्पतालों में चल रहा है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement