Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. जल्द शुरू होगी वक्फ बोर्ड मामलों की सीबीआई जांच : योगी

जल्द शुरू होगी वक्फ बोर्ड मामलों की सीबीआई जांच : योगी

उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पर शिया धर्मगुरु व मजलिस-ए-उलमा-ए हिंद के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद नकवी ने मुलाकात की।

IANS
Published on: May 19, 2017 19:34 IST
Yogi adityanath- India TV Hindi
Image Source : PTI Yogi adityanath

लखनऊ: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ से शुक्रवार को उनके सरकारी आवास पर शिया धर्मगुरु व मजलिस-ए-उलमा-ए हिंद के महासचिव मौलाना सैयद कल्बे जव्वाद नकवी ने मुलाकात की। करीब आधे घंटे चली इस मुलाकात में मौलाना जव्वाद ने मुसलमानों के पिछड़ेपन, कौमी मुद्दों और वक्फ संपत्ति की बर्बादी सहित कई अन्य महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा की। इस दौरान मुख्यमंत्री ने कहा कि जल्द ही वक्फ बोर्ड मामलों की सीबीआई जांच शुरू हो जाएगी। 

शुक्रवार सुबह 9:30 बजे मुख्यमंत्री आवास पर मुख्यमंत्री योगी से मुलाकात कर मौलाना जव्वाद ने उनसे वक्फ बोर्ड में जारी भ्रष्टाचार और वक्फ के विनाश पर बात करते हुए सीबीआई जांच की मांग की। इस पर योगी ने कहा, "हमने वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच के लिए केंद्र को लिख दिया है और फाइल केंद्र को भेजी जा चुकी है। जल्द ही वक्फ बोर्ड की सीबीआई जांच शुरू हो जाएगी।"

हुसैनाबाद ट्रस्ट की बदहाली और जारी भ्रष्टाचार की जांच के लिए भी मौलाना जव्वाद ने मांग की। साथ ही सपा सरकार में 'शिया युवाओं पर दर्ज किए गए फर्जी मुकदमों' को खत्म करने की मांग की करते हुए मुस्लिमों के पिछड़ेपन पर चर्चा की। इस पर मुख्यमंत्री ने कहा, "मैं पहले केवल पार्टी का सदस्य था, लेकिन अब प्रदेश का मुख्यमंत्री हूं, इसलिए मेरे लिए सब बराबर हैं।" मुख्यमंत्री योगी ने मौलाना को विश्वास दिलाया कि उनकी मांगों पर सरकार गंभीर है और कार्रवाई करेगी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement