बागपत। यूपी के बागपत से एक बड़ी खबर है। यहां साध्वी प्राची के खिलाफ समाज को तोड़ने और साम्प्रदायिक भड़काऊ बयान देने का मामला दर्ज किया गया है। भड़काऊ बयानबाजी की खबर दिखाए जाने के बाद डीजीपी उत्तरप्रदेश ने मामले का संज्ञान लिया था। एएसपी बागपत कर रहे इस पूरे मामले की जांच कर रहे हैं।
बताया जा रहा है कि साध्वी प्राची के बयान का वीडियो फुटेज लखनऊ भेजा जायेगा आपको बता दें कि साध्वी प्राची ने कहा था कि मुस्लिम कारीगरों के हाथ से बनी कांवड़ व राखी न खरीदें, उनका बहिष्कार होना चाहिए। साध्वी ने यह बयान 24 तारीख को एक कांवड़ शिविर के उद्घाटन कार्यक्रम के दौरान दिया।
जिसके बाद दोघट थाने में एसआई भगवत प्रसाद शर्मा द्वारा धारा 153, 153 -A, 505 (2), 188 व FIR No. 0202 के तहत मुकदमा दर्ज करवाया गया।