सम्भल: कोरोना वायरस से देश में सबसे ज्यादा संक्रमित राज्यों में से एक उत्तर प्रदेश से हैरान करने वाली खबर सामने आई है। रिपोर्ट्स के मुताबिक, कोराना वायरस संक्रमित व्यक्ति का शव मुरादाबाद से शव वाहन के जरिए सम्भल लाने से इनकार करने पर वाहन चालक एवं एक अन्य व्यक्ति के खिलाफ मामला दर्ज किया गया है। कहा जा रहा है कि उन्होंने संक्रमण के डर से ऐसा किया। पुलिस द्वारा दी गई जानकारी के मुताबिक, इस मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
पुलिस ने शुरू की मामले की जांच
बहजोई के थाना प्रभारी रविन्द्र प्रताप सिंह ने बताया कि स्वास्थ्य विभाग ने आरोप लगाया गया है कि शव वाहन चालक पुष्पेंद्र कुमार और एक अन्य कर्मी हृदयेश कुमार ने मुरादाबाद से कोरोना वारयस संक्रमित शव को सम्भल लाने से मना कर दिया था। सिंह ने बताया कि इसके बाद दोनों के खिलाफ सरकारी कार्य का निवर्हन ना करने एवं महामारी कानून के तहत गुरुवार रात मुकदमा दर्ज किया गया। थाना प्रभारी ने बताया कि मामले की जांच शुरू कर दी गई है।
‘संक्रमण से डर से शव को लाने से मना किया’
जिले की मुख्य चिकित्सा अधिकारी डॉक्टर अमिता सिंह ने बताया की सम्भल के कोराना वायरस संक्रमित 76 वर्षीय व्यक्ति की मुरादाबाद में मौत हो गई थी। घटना के बारे में जानकारी देते हुए CMO ने बताया कि इस शख्स के शव को मुरादाबाद से सम्भल लाने के लिए शव वाहन चालक एवं एक अन्य कर्मी से कहा गया लेकिन उन्होंने संक्रमण के डर से शव को लाने से कथित रूप से मना कर दिया। रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस संबंध में बहजोई थाने में दोनों के खिलाफ मामला दर्ज कराया गया है। (भाषा)