Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. चलती कार से बाहर निकलकर बारिश का मजा लेना बना सजा, 62 हजार का चालान कटा

चलती कार से बाहर निकलकर बारिश का मजा लेना बना सजा, 62 हजार का चालान कटा

गाजियाबाद में कुछ युवकों को कार से स्टंटबाजी भारी पड़ गई। युवकों के पास तीन कार थीं और बारिश में तीनों कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर युवक स्टंट कर रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने तीनों कारों का कुल 62000 रुपये का चालान काटा है। 

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 08, 2021 21:39 IST
चलती कार से बाहर निकलकर बारिश का मजा लेना बना सजा
Image Source : TWITTER चलती कार से बाहर निकलकर बारिश का मजा लेना बना सजा

गाजियाबाद: गाजियाबाद में कुछ युवकों को कार से स्टंटबाजी भारी पड़ गई। युवकों के पास तीन कार थीं और बारिश में तीनों कार की खिड़कियों से बाहर निकलकर युवक स्टंट कर रहे थे। ट्रैफिक पुलिस ने तीनों कारों का कुल 62000 रुपये का चालान काटा है। मामला गाजियाबाद के विजय नगर थाना क्षेत्र के प्रताप विहार का है, यहां रविवार को बारिश के दौरान तीन कारों में सवार युवक सड़कों पर निकले थे और बाद में नियमों की धज्जियां उड़ाते हुए कारों की खिड़कियों से बाहर निकलकर स्टंट करते हुए दिखाई दिए। 

पहली कार-

  • कार नंबर- UP14BH0801, मालिक- सूरजपाल सिंह
  • बिना राज्य सरकार की अनुमति के सार्वजानिक स्थान पर स्टंट करने का जुर्माना 5000 रुपये
  • बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने का जुर्माना 5000 रुपये
  • ध्वनि प्रदूषण सम्बन्धी मानकों का उल्लंघन करने का जुर्माना 10000 रुपये
  • बिना बीमे के वाहन चलाने का जुर्माना 2000 रुपये 
  • कुल जुर्माना- 22000 रुपये

दूसरी कार-

  • कार नंबर- UP14CK0084, मालिक- राहुल नागर
  • बिना राज्य सरकार की अनुमति के सार्वजानिक स्थान पर स्टंट करने का जुर्माना 5000 रुपये
  • बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने का जुर्माना 5000 रुपये
  • ध्वनि प्रदूषण सम्बन्धी मानकों का उल्लंघन करने का जुर्माना 10000 रुपये
  • कुल जुर्माना- 20000 रुपये

तीसरी कार-

  • कार नंबर- HR51AE5200, मालिक- शेखर कुमार 
  • बिना राज्य सरकार की अनुमति के सार्वजानिक स्थान पर स्टंट करने का जुर्माना 5000 रुपये
  • बिना ड्राइविंग लाइसेंस के वाहन चलाने का जुर्माना 5000 रुपये
  • ध्वनि प्रदूषण सम्बन्धी मानकों का उल्लंघन करने का जुर्माना 10000 रुपये
  • कुल जुर्माना- 20000 रुपये

युवको के स्टंट करने का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। वायरल वीडियो गाजियाबाद पुलिस के पास भी पहुंचा, जिसके बाद पुलिस ने वीडियो के आधार पर कार्रवाई की और तीनों वाहनों को ट्रेस कर उनका चालान काटा है। तीनों वाहनों का कुल चालान 62 हजार का है। इनमें एक कार का चालान 22 हजार रुपये जबकि बाकी दो कारों का चालान 20-20 हजार रुपये का है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement