Monday, November 25, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. ग्रेटर नोएडा: कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, तीन यात्रियों की मौत, दो घायल

ग्रेटर नोएडा: कार अनियंत्रित होकर नाले में गिरी, तीन यात्रियों की मौत, दो घायल

ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट में पतवाड़ी गांव के पास रविवार शाम एक कार के अनियंत्रित होकर दस फिट गहरे एवं पांच फिट चौड़े नाले में गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: June 07, 2020 23:26 IST
Car Accident in Greater Noida- India TV Hindi
Image Source : FILE Car Accident in Greater Noida

ग्रेटर नोएडा। ग्रेटर नोएडा में बिसरख कोतवाली क्षेत्र के ग्रेनो वेस्ट में पतवाड़ी गांव के पास रविवार शाम एक कार के अनियंत्रित होकर दस फिट गहरे एवं पांच फिट चौड़े नाले में गिर जाने से उसमें सवार चार लोगों की मौके पर ही मौत हो गई जबकि एक अन्य गंभीर रूप से घायल हो गए। पुलिस उपायुक्त (मध्यक्षेत्र) हरीश चंदर ने बताया कि रविवार शाम लगभग पांच बजे एक वैगन -आर कार पतवाड़ी गांव की ओर से गैलेक्सी मेगा सोसाइटी की ओर जा रही थी। तभी कार अनियंत्रित होकर, गहरे और चौड़े नाले में जा गिरी। 

उन्होंने बताया कि कार में पांच युवक सवार थे। उनमें तीन कार के साथ नाले में गिर गए। तीनों युवक बाहर ‌नहीं निकल पाए और उन्होंने दम तोड़ दिया । दो अन्य कार से कूद गए। वे भी गंभीर रूप से घायल हुए। सूचना पाकर पुलिस ने क्रेन आदि मंगाकर लोगों की मदद से कार और तीनों शवों को बाहर निकाला। पुलिस ने घायलों को निजी अस्पताल में भर्ती कराया है। डीसीपी ने बताया कि अस्पताल में उपचार के दौरान एक घायल व्यक्ति की मौत हो गई, दूसरे की हालत नाजुक बनी हुई है। 

उन्होंने बताया कि मृतकों की पहचान एस बालाकृष्णन (पुत्र एस के सुब्रमण्यम निवासी मयूर विहार दिल्ली), एन राम सुब्रह्मण्यम (पुत्र एस नटराजन निवासी साकेत दिल्ली), जगदीशन (निवासी इंदिरापुरम गाजियाबाद) तथा रॉनाल्ड मीका (निवासी निराला एस्टेट ग्रेटर नोएडा) के रूप में हुई है। उन्होंने बताया कि घायल की पहचान वी हरीहरण निवासी नोएडा के रूप में हुई है। और शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। पुलिस ने कार से बीयर की कैन बरामद करने का भी दावा किया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement