बलिया। बलिया जिले के खेजुरी क्षेत्र में गुरुवार को तड़के एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद तालाब में पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बलिया नगर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत कर ये लोग खेजुरी लौट रहे थे। लेकिन लोगों से भरी यह कार आज तड़के खेजुरी थाना क्षेत्र के पटपर गांव में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद एक तालाब में जा गिरी।
गहरे पानी में गिरने के कारण लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इस हादसे में अभिषेक गुप्ता (17), अनूप गुप्ता (18) और सुनील गुप्ता (42) की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है।