Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश के बलिया में पेड़ से टकराने के बाद कार तालाब में गिरी, तीन की मौत

उत्तर प्रदेश के बलिया में पेड़ से टकराने के बाद कार तालाब में गिरी, तीन की मौत

बलिया जिले के खेजुरी क्षेत्र में गुरुवार को तड़के एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद तालाब में पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : February 13, 2020 12:22 IST
Accident 
Accident 

बलिया। बलिया जिले के खेजुरी क्षेत्र में गुरुवार को तड़के एक कार के अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद तालाब में पलट जाने से तीन लोगों की मौत हो गयी। पुलिस सूत्रों के अनुसार, बलिया नगर में एक वैवाहिक कार्यक्रम में शिरकत कर ये लोग खेजुरी लौट रहे थे। लेकिन लोगों से भरी यह कार आज तड़के खेजुरी थाना क्षेत्र के पटपर गांव में अनियंत्रित होकर पेड़ से टकराने के बाद एक तालाब में जा गिरी। 

गहरे पानी में ​गिरने के कारण लोगों को बचने का मौका नहीं मिला। उन्होंने बताया कि इस हादसे में अभिषेक गुप्ता (17), अनूप गुप्ता (18) और सुनील गुप्ता (42) की मौत हो गयी। पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। फिलहाल पुलिस मामले की तफ्तीश कर रही है। 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement