Sunday, January 05, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्तर प्रदेश: उन्नाव में दर्दनाक हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद वैन में लगी आग, 7 की मौत

उत्तर प्रदेश: उन्नाव में दर्दनाक हादसा, ट्रक से टक्कर के बाद वैन में लगी आग, 7 की मौत

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा के सामने हरदोई-उन्नाव राजमार्ग पर वैन उन्नाव की ओर जा रही थी। इसी दौरान वैन का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे वैन अनियंत्रित हो गई।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : February 16, 2020 23:12 IST
Unnao Accident
Image Source : ANI Unnao Accident

उन्नाव। उत्तर प्रदेश के उन्नाव से एक दर्दनाक खबर है। यहां हाईवे पर एक वैन सामने से आ रहे तेज रफ्तार ट्रक से टकरा गई। यह हादसा टोल प्लाजा के पास नजदीक हुआ। टक्कर के बाद वैन में आग लग गई, जिस वजह से वैन में सवार 7 लोग जिंदा जल गए। यह हादसा उन्नाव-हरदोई राजमार्ग पर बांगरमऊ कोतवाली क्षेत्र के पास हुआ।

अतरिक्त पुलिस अधीक्षक धवल जायसवाल ने बताया कि बांगरमऊ कोतवाली अंतर्गत लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस-वे के टोल प्लाजा के सामने हरदोई-उन्नाव राजमार्ग पर वैन उन्नाव की ओर जा रही थी। इसी दौरान वैन का अगला टायर अचानक फट गया, जिससे वैन अनियंत्रित हो गई।

अनियंत्रित वैन सामने से आ रहे ट्रक में भिड़ गई। टक्कर इतनी तेज थी कि वैन में आग लग गई। वैन में सवार सात लोग जिंदा जलकर मर गए। वैन में लगी आग के चपेट में आने से ट्रक भी जलने लगा। तब उसके चालक व क्लीनर ट्रक छोड़कर भाग गए। मौके पर पहुंची दमकल ने आग बुझाई। झुलसे हुए शवों की शिनाख्त की जा रही है। सातों शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

देखिए वीडियो

महाराष्ट्र: सड़क दुर्घटना में 7 की मौत

महाराष्ट्र के यवतमाल में रविवार को बड़ी सड़क दुर्घटना हो गई। यवतमाल में एक वाहन के पलट जाने से 7 लोगों की मौत हो गई और 15 लोग घायल हो गए। यह हादसा किस कारण हुआ इसकी पुष्टि नहीं हुई है। इस सड़क हादसे में घायल हुए लोगों को पास के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। 

इनपुट- IANS

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement