Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. VIDEO: मायावती के जन्मदिन पर मची केक की लूट, मुट्ठी में भर-भरकर भागे लोग

VIDEO: मायावती के जन्मदिन पर मची केक की लूट, मुट्ठी में भर-भरकर भागे लोग

मायावती के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने केक पर धावा बोल दिया। जिसे जहां से मौका मिला वो वहीं से केक पर टूट पड़ा।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : January 15, 2019 16:57 IST
मायावती के जन्मदिन पर...
Image Source : ANI मायावती के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने केक पर धावा बोल दिया। जिसे जहां से मौका मिला वो वहीं से केक पर टूट पड़ा।

अमरोहा: अमरोहा में मायावती के जन्मदिन पर आयोजित कार्यक्रम में लोगों ने केक पर धावा बोल दिया। जिसे जहां से मौका मिला वो वहीं से केक पर टूट पड़ा। फिलहाल, इस घटना का एक वीडिया वायरल हो रहा है। वीडियो में साफ तौर पर दिखाई दे रहा है कि केट कटने के बाद कुछ लोग उसपर टूट पड़े और मुट्ठी में ले-लेकर भागने लगे। बता दें कि बहुजन समाज पार्टी की प्रमुख मायावती आज 63वां जन्मदिन मना रही हैं।

जिस कार्यक्रम का ये वीडियो है उसमें मायावती मौजूद नहीं थीं। मायावती ने लखनऊ में अपना जन्मदिन मनाया, जहां बसपा अध्यक्षा के जन्मदिन के मौके पर सपा अध्यक्ष अखिलेश यादव पहुंचे और उन्हें फूलों का गुलदस्ता भेंट किया। मायावती ने अखिलेश का दिया हुआ शॉल भी ओढ़ा। इससे पहले मायावती ने एक प्रेस कॉन्फेंस कर भारतीय जनता पार्टी और कांग्रेस पर निशाना भी साधा।  प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान मायावती ने मुस्लिम आरक्षण की वकालत की। उन्होंने कहा कि आर्थिक आधार पर मुसलमानों को आरक्षण दिया जाना चाहिए।

मायावती ने भारतीय जनता पार्टी पर निशाना साधते हुए कहा कि भाजपा के लोग देवी देवताओं की जात बता रहे हैं और मुसलमानों की जुम्मे की नमाज पर विवाद पैदा कर रहे हैं। मायावती ने कहा कि लोकसभा चुनाव नजदीक होने की वजह से भाजपा ने झूठे वादे करना शुरू कर दिए हैं।

बता दें कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने उत्तर प्रदेश में गठबंधन किया है और एक साथ मिलकर अगला लोकसभा चुनाव लड़ने का फैसला किया है। दोनो पार्टियां उत्तर प्रदेश की 80 सीटों में से 38-38 सीटों पर अपने उम्मीदवार उतारेंगी, 2 सीटें अपने सहयोगियों को रखी हैं और कांग्रेस की अमेठी तथा राय बरेली सीट पर दोनो पार्टियों ने अपना उम्मीदवार नहीं उतारने का फैसला किया है।  

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement