लखनऊ: कांग्रेस द्वारा राहुल गांधी को अध्यक्ष बनाये जाने की तैयारियों के बीच उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने आज तंज कसा कि कांग्रेस अध्यक्ष बनकर राहुल भाजपा का 'कांग्रेस मुक्त भारत' बनाने का काम आसान कर देंगे। सीएम योगी ने कहा, ''कांग्रेस अध्यक्ष बनकर राहुल गांधी हमारा भारत को कांग्रेस मुक्त बनाने का काम आसान कर देंगे।'' कांग्रेस कार्यसमिति ने कल ही पार्टी अध्यक्ष पद के निर्वाचन का कार्यक्रम तय किया है। इस तरह 47 वर्षीय राहुल को उपाध्यक्ष से अध्यक्ष पद सौंपने का रास्ता तैयार हो गया है। राहुल सोनिया गांधी की जगह लेंगे। मुख्यमंत्री की टिप्पणी इसी परिप्रेक्ष्य में आयी है।
सीएम योगी ने कहा कि कांग्रेस वंशवादी पार्टी है, जिसमें सोनिया के बाद राहुल को आना ही था। उन्होंने गोरखपुर में संवाददाताओं से कहा, ''एक तो कांग्रेस वंशवादी राजनीति का प्रतिनिधित्व करती है,जिसमें सोनिया जी के बाद राहुल जी को ही आना है। इसमें ढोल पीटने की आवश्यकता नहीं है।'' योगी ने कहा, ''.....मुझे लगता है कि इससे हमारा कार्य आसान हो जाएगा। मोदी जी द्वारा 2014 के चुनावों में कांग्रेस मुक्त भारत का नारा दिया गया था। राहुल के अध्यक्ष बनने पर हमारा ये काम आसान हो जाएगा।''
मुख्यमंत्री के बयान पर अपनी प्रतिक्रिया देते हुये कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अखिलेश प्रताप सिंह ने कहा कि योगी आदित्यनाथ का यह बयान नरेंद्र मोदी के डर से दिया गया बयान है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ही केवल एक ऐसी पार्टी है जो देशवासियों के विकास की बात करती है और उनके लिये काम करती है। इस बीच, भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता राकेश त्रिपाठी ने दावा किया, ''कांग्रेस इस बात को समझ चुकी है कि वह गुजरात और हिमाचल के साथ साथ उत्तर प्रदेश का निकाय चुनाव भी हार जायेगी। हार के बाद राहुल को गद्दी पर बैठाना कांग्रेस के लिये काफी असहज हो जाता। इसलिये सोनिया गांधी चाहती है कि राहुल गांधी अभी कुर्सी संभाल लें।''
उन्होंने दावा किया कि राहुल गांधी के प्रयासों के बावजूद कांग्रेस का ग्राफ गिरता ही जा रहा है और देश के राज्य कांग्रेस मुक्त होते जा रहे है, राहुल राजनीतिक रूप से अपरिपक्व है।