Sunday, December 22, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. उत्‍तर प्रदेश: बांदा में बस-कार में सीधी टक्कर, तीन लोगों की मौत, दो घायल

उत्‍तर प्रदेश: बांदा में बस-कार में सीधी टक्कर, तीन लोगों की मौत, दो घायल

जिले के बांदा-इलाहाबाद राजमार्ग में बृहस्पतिवार को सुबह गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पास रोडवेज बस और कार के बीच सीधी टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Published : August 01, 2019 10:38 IST
Accident in Banda UP
Image Source : Accident in Banda UP

बांदा। जिले के बांदा-इलाहाबाद राजमार्ग में बृहस्पतिवार को सुबह गिरवां थाना क्षेत्र के महुआ गांव के पास रोडवेज बस और कार के बीच सीधी टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और दो लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। 

नरैनी के पुलिस उपाधीक्षक (सीओ) कुलदीप कुमार गुप्ता ने बताया,‘‘बृहस्पतिवार की सुबह करीब छह बजे सवारियां ले कर बांदा से कर्वी (चित्रकूट) जा रही उत्तर प्रदेश राज्य सड़क परिवहन निगम (रोडवेज) की एक बस और विपरीत दिशा से आ रही एक कार की महुआ गांव के पास आमने-सामने की टक्कर में कार सवार तीन लोगों की मौके पर ही मौत हो गयी और कार सवार दो अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए हैं, जिनकी हालत चिंताजनक बनी हुई है।’’ 

उन्होंने बताया कि मृत और घायलों की अभी पहचान नहीं हो पाई है। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिए सरकारी अस्पताल में भर्ती कराया है। बस को कब्जे में ले लिया गया है और मृतकों की पहचान के लिए शव पोस्टमार्टम हाउस में रखवाए गए हैं। घटना की जांच शुरू कर दी गयी है।' 

Latest Uttar Pradesh News

Related Video

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement