बांदा। उत्तर प्रदेश सरकार सूबे के सरकारी स्कूलों की शिक्षा के लगातार सुधार लाने का दावा करती रहती है। इसके लिए सरकार पूरे प्रदेश के सरकारी स्कूलों में छात्रों के बीच मुफ्त किताबें तक बंटवाती है। लेकिन बांदा ये एक चौंकाने वाली तस्वीर सामने आई है, यहां एक कबाड़ी की दुकान पर सरकारी स्कूल की किताबें पाई गईं। सरकारी स्कूल के छात्रों को दी जाने वाले ये किताबें यहां कैसे पहुंची इसको लेकर शिक्षा विभाग से जुड़े लोगों पर सवाल उठ रहे हैं। इस मामले को लेकर जब बुनियादी शिक्षा अधिकारी से सवाल किए गए तो उन्होंने कहा कि मामले की पूरी जांच कराई जाएगी। 24 घंटे के अंदर इसके पीछे जो लोग हैं, उनके खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी