मथुरा। मथुरा-अछनेरा रेलखण्ड में सांड़ से टकराने के कारण एक मालगाड़ी के दो डिब्बे पटरी से उतर गए। इस घटना में करीब 150 मीटर पटरी क्षतिग्रस्त हो गई। इस वजह से आगरा से कासगंज जाने वाली पैसेंजर ट्रेन चार घंटे तक फंसी रही। इससे यात्रियों को खासी परेशानी हुई।
रेलवे अधिकारियों के अनुसार मालगाड़ी सीमेंट लेने राजस्थान जा रही थी। रविवार शाम करीब पांच बजे एक सांड़ बिरजापुर गांव के निकट मालगाड़ी के इंजन से टकरा गया। इस घटना में दो डिब्बे पटरी से उतर गए और 150 मीटर हिस्से में 50 से अधिक स्लीपर क्षतिग्रस्त हो गए। घटना की सूचना पर परिचालन अधिकारी पीडब्लूआई श्याम कुमार, आरपीएफ इंस्पेक्टर सीबी प्रसाद मौके पर पहुंचे।
मथुरा जंक्शन स्टेशन के निदेशक एनपी सिंह ने बताया कि देर शाम तक पटरियों की मरम्मत का काम पूरा कर लिया गया तथा अब यातायात सामान्य हो गया है। उच्चाधिकारियों ने मामले की जांच के आदेश जारी कर दिए हैं।