Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मायावती का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी के हाथ से सत्ता जाती हुई दिख रही है

मायावती का बड़ा बयान, कहा- बीजेपी के हाथ से सत्ता जाती हुई दिख रही है

मायावती ने कहा कि केंद्र सरकार को अड़ियल रवैया त्याग कर कृषि कानूनों को वापस लेने पर विचार करना चाहिए।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : September 01, 2021 15:11 IST
UP assembly elections, UP assembly elections 2022, Mayawati, Mayawati BJP
Image Source : PTI बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा।

लखनऊ: बहुजन समाज पार्टी की राष्ट्रीय अध्यक्ष मायावती ने मंगलवार को भारतीय जनता पार्टी पर जमकर निशाना साधा। मायावती ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के हाथ से सत्ता जाती हुई दिख रही है। उन्होंने मंगलवार को कई जिलों के मुख्य सेक्टर प्रभारियों, जिला सेक्टर प्रभारियों के साथ विधानसभा चुनाव की तैयारियों को लेकर बैठक की। मायावती ने संगठन खासकर पोलिंग बूथ कमेटियों के कार्यकलापों व उनकी तैयारियों आदि की समीक्षा की और बचे हुए कामों को युद्धस्तर पर एक से डेढ़ माह में पूरा करने का निर्देश दिए।

‘बीएसपी के उभरने से घबराई हैं विपक्षी पार्टियां’

बीएसपी सुप्रीमो ने कहा कि कमेटी गठन व कैडर बैठकों में सभी को उनकी जिम्मेदारियां जरूर बताई जाएं और इसकी लगातार समीक्षा कर प्रगति रिपोर्ट से उन्हें अपडेट कराया जाए। उन्होंने कहा कि उत्तर प्रदेश में अगले साल होने वाले विधानसभा चुनावों के मद्देनजर कांग्रेस, भारतीय जनता पार्टी व समाजवादी पार्टी द्वारा बीएसपी मूवमेंट व उसके नेतृत्व के खिलाफ तरह-तरह के हथकंडों का इस्तेमाल किया जा रहा है, इसलिए उनका सामना करने के लिए पहले से ज्यादा सजग रहने की जरूरत है। उन्होंने कहा कि विरोधी पार्टियां बीएसपी के बढ़ते जनाधार व यूपी में एक बेहतर विकल्प के रूप में उसके उभरने से काफी घबराई हुई हैं।

‘कृषि कानूनों को वापस लेने पर विचार करे केंद्र’
मायावती ने कहा कि बीजेपी सत्ता जाती हुई देखकर ऐसे फैसले ले रही है जिसका जनहित से सही वास्ता न होकर केवल वक़्ती व सस्ती लोकप्रियता वाला है। उन्होंने कहा कि केंद्र सरकार को अड़ियल रवैया त्याग कर कृषि कानूनों को वापस लेने पर विचार करना चाहिए। उन्होंने कहा, ‘इस मामले में हरियाणा सरकार का रवैया लगातार घोर किसान विरोधी बना हुआ है। बीएसपी आंदोलित किसानों के साथ उनकी जायज मांगों के समर्थन में हमेशा खड़ी रही है। यूपी की बीजेपी सरकार से भी आग्रह है कि वह हरियाणा व मध्य प्रदेश जैसे राज्यों की तरह किसानों के खिलाफ बर्बर व्यवहार न करे।’

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement