Monday, December 23, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. क्या प्रियंका के बयान पर आया मायावती को गुस्सा? बोलीं- सत्ता में रहकर की जनहित की घोर अनदेखी, अब करनी पड़ रही है किस्म-किस्म की नाटकबाजी

क्या प्रियंका के बयान पर आया मायावती को गुस्सा? बोलीं- सत्ता में रहकर की जनहित की घोर अनदेखी, अब करनी पड़ रही है किस्म-किस्म की नाटकबाजी

मायावती ने कहा कि ‘भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ की याद कांग्रेस को तब क्यों नहीं आयी जब वह सत्ता में रहकर जनहित की घोर अनदेखी कर रही थी जिसमें दलितों, पिछड़ों व मुस्लिमों को भी उनका संवैधानिक हक नहीं मिल पा रहा था

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : December 28, 2019 16:08 IST
Mayawati
Image Source : ANI (FILE) बसपा प्रमुख मायावती

लखनऊ। आज कांग्रेस पार्टी का 135वां  स्थापना दिवस है। कांग्रेस द्वारा इस मौके पर जगह-जगह कार्यक्रमों का आयोजन किया गया है। लखनऊ में हुए एक ऐसे ही कार्यक्रम में प्रियंका गांधी ने शिरकत की। यहां उन्होंने न सिर्फ भाजपा पर हमला बोला बल्कि स्थानीय दलों को भी निशाना पर लिया। प्रियंका ने CAA पर बोलते हुए कहा कि राज्य में अन्य विपक्षी दल ज्यादा नहीं बोल रहे हैं। लेकिन जैसा कि मैंने कहा, हम डरने वाले नहीं हैं, हम आवाज उठाते रहेंगे। चाहे हमें अकेले चलना पड़े। हमें अगले विधानसभा चुनाव अकेले लड़ने के लिए तैयार रहना होगा।

प्रियंका गांधी ने इस बयान के बाद बसपा प्रमुख मायावती भड़क उठीं। उन्होंने ट्वीट के जरिए कांग्रेस पार्टी पर हमला बोला। उन्होंने लिखा, “कांग्रेस आज अपनी पार्टी के स्थापना दिवस को ‘भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ के रूप में मना रही है। इस मौके पर दूसरों पर चिन्ता व्यक्त करने के बजाए कांग्रेस स्वयं अपनी स्थिति पर आत्म-चिन्तन करती है, तो यह बेहतर होता, जिससे निकलने के लिए उसे अब किस्म-किस्म की नाटकबाजी करनी पड़ रही है।”

मायावती यहीं नहीं रुकीं, उन्होंने अगले ट्वीट में कहा कि‘भारत बचाओ, संविधान बचाओ’ की याद कांग्रेस को तब क्यों नहीं आयी जब वह सत्ता में रहकर जनहित की घोर अनदेखी कर रही थी जिसमें दलितों, पिछड़ों व मुस्लिमों को भी उनका संवैधानिक हक नहीं मिल पा रहा था जिसके कारण ही आज बीजेपी सत्ता में बनी हुई है, तभी फिर BSP को भी बनाने की जरूरत पड़ी।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement