नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश के मेरठ से दिल दहलाने वाली ख़बर सामने आई है। यहां के दौराला क्षेत्र में शुक्रवार देर निकाह कर लौट रही दुल्हन को बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। ये खौफनाक वारदात नेशनल हाईवे 58 की है। नवविवाहित निकाह के बाद मायके से विदा होकर ससुराल जा रही थी। गाज़ियाबाद से मुजफ्फरनगर लौटने के दौरान हथियारबंद बदमाशों ने स्विफ्ट कार में सवार दुल्हा-दुल्हन को ओवरटेक कर रोका और फिर नवविवाहिता के सीने में गोली मार दी। दूल्हा आनन-फानन में अपनी पत्नी को लेकर बेगराजपुर मेडिकल कॉलेज पहुंचा जहां इलाज के दौरान उसकी मौत हो गई।
वारदात को अंजाम देने के बाद बदमाश कार में रखी नकदी, दुल्हन के जेवर लूटकर फरार हो गए। फिलहाल पुलिस लूट के इरादे और पुरानी रंजिश के एंगल से मामले की जांच कर रही है। मुजफ्फरनगर के रहने वाले मोहम्मद शाज़ेब की शुक्रवार को गाजियाबाद बारात गई थी। शादी समारोह संपन्न होने के बाद शाज़ेब अपनी नवविवाहिता पत्नी और परिजनों के साथ नई स्विफ्ट कार में घर लौट रहे थे।
रात करीब 11 बजे हाईवे पर दौराला क्षेत्र में मटौर गांव के पास पीछे से आए स्विफ्ट सवार आधा दर्जन बदमाशों ने ओवरटेक कर दूल्हा-दुल्हन की कार रुकवा ली। कार रुकते ही बदमाशों ने सभी को गन प्वाइंट पर ले लिया। दुल्हन से सारे जेवरात उतरवा लिए। सभी को गाड़ी से नीचे उतारने के बाद बदमाशों ने दुल्हन के सिर में तमंचे से गोली मार दी। इसके बाद वे दुल्हन को नीचे फेंककर नई कार लूटकर मुजफ्फरनगर की तरफ फरार हो गए।
पीड़ितों के मुताबिक, कार में जेवरात, ढाई लाख रुपये और उन सभी के मोबाइल भी रखे हुए थे। सूचना मिलते ही एसएसपी मंजिल सैनी, एसपी देहात राजेश कुमार सहित कई अधिकारी और अन्य थानों की पुलिस पहुंच गई। पुलिस मामले की जांच-पड़ताल में जुटी हुई है।