Tuesday, January 14, 2025
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. यूपी में हार से बीजेपी में हड़कंप, क्या उपचुनाव की हार से खुश हैं कार्यकर्ता?

यूपी में हार से बीजेपी में हड़कंप, क्या उपचुनाव की हार से खुश हैं कार्यकर्ता?

रमांकात यादव ने कहा है कि पूजा कराने वाला आदमी यूपी की सरकार नहीं चला सकता। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि योगी राज में दलित अफसरों के साथ नाइंसाफी हो रही है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published : March 15, 2018 13:18 IST
BJP-MPs-attack-Yogi-Adityanath-for-defeat-in-UP-Lok-Sabha-by-polls
यूपी में हार से बीजेपी में हड़कंप, क्या उपचुनाव की हार से खुश हैं कार्यकर्ता?

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में उपचुनाव की दो सीटों पर हार के बाद भाजपा में हड़कंप मच गया है। पहले पूर्व सांसद रमाकांत यादव ने योगी आदित्यनाथ पर सवाल उठाए और अब यूपी के गोंडा से सांसद बृजभूषण शरण सिंह ने भी सवाल उठाए हैं। बृजभूषण शरण सिंह ने कहा है कि ये सोचनेवाली बात है कि हार से भाजपा कार्यकर्ता क्यों खुश है?

आजमगढ़ के भाजपा नेता रमाकांत यादव ने यूपी में हार के बाद योगी पर विवादित बयान दिया। रमांकात यादव ने कहा है कि पूजा कराने वाला आदमी यूपी की सरकार नहीं चला सकता। उन्होंने ये भी आरोप लगाया कि योगी राज में दलित अफसरों के साथ नाइंसाफी हो रही है।

इस हार पर भाजपा सांसद साक्षी महाराज ने कहा है कि योगी जी हार के लिए जिम्मेदार नहीं बल्कि कुछ स्थानीय मुद्दे थे। वहीं उपचुनाव में हार पर भाजपा सांसद हेमा मालिनी ने कहा कि ये हार चिंता का विषय है, हल जरूर निकालेंगे।

इस हार पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि हमलोग नतीजों की पूरी समीक्षा करेंगे। उन्होंने कहा जनता का फैसला अप्रत्याशित है। मैं जनता के फैसले को स्वीकार करता हूं। हम इसकी समीक्षा करेंगे।  सीएम योगी ने कहा कि सपा-बसपा की राजनीतिक साझेदारी देश के विकास को बाधित करने के लिए बनी है। हम आगे की रणनीति बनाएंगे। ये जनता का फैसला है। विजयी उम्मदावारों को बधाई देता हूं। उम्मीद है कि वे प्रदेश के विकास में योगदान देंगे।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement