Saturday, November 02, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. योगीराज में बीजेपी के विधायकों को मिल रही रंगदारी ना देने पर मर्डर की धमकी

योगीराज में बीजेपी के विधायकों को मिल रही रंगदारी ना देने पर मर्डर की धमकी

धमकी में इन विधायकों से दस-दस लाख रुपये मांगे जा रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अब तक ये धमकी बुलंदशहर के डिबाई से बीजेपी विधायक डॉक्टर अनिता लोधी, शाहजहांपुर के मिरापुर कटरा से बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस और सीतापुर के महोली से बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी को ये धमकी मिल चुकी है।

Written by: IndiaTV Hindi Desk
Published on: May 23, 2018 7:28 IST
BJP MLAs get Rs 10L extortion threat, crime branch to probe- India TV Hindi
योगीराज में बीजेपी के विधायकों को मिल रही रंगदारी ना देने पर मर्डर की धमकी

नई दिल्ली: उत्तर प्रदेश में एक के बाद एक बीजेपी विधायकों को धमकी मिल रही है। धमकी देने वाला खुद को अंडरवर्ल्ड डॉन बताता है और दस लाख रुपये की मांग करता है। मांग पूरी नहीं करने पर जान से मारने की धमकी दी जा रही है। बीजेपी विधायकों को सोशल मीडिया के जरिए मिल रही धमकियों ने यूपी की सियासत में हड़कंप मचा दिया है। खास बात ये है कि धमकी सिर्फ बीजेपी के विधायकों को मिल रही है और धमकी देने वाला भी खुद को डॉन बता रहा है।

धमकी में इन विधायकों से दस-दस लाख रुपये मांगे जा रहे हैं और ऐसा नहीं करने पर उन्हें और उनके परिवार के सदस्यों को जान से मारने की धमकी दी जा रही है। अब तक ये धमकी बुलंदशहर के डिबाई से बीजेपी विधायक डॉक्टर अनिता लोधी, शाहजहांपुर के मिरापुर कटरा से बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस और सीतापुर के महोली से बीजेपी विधायक शशांक त्रिवेदी को ये धमकी मिल चुकी है।

लखनऊ के सेक्टर सी महानगर में रहने वाले शशांक त्रिवेदी की 21 मई की रात तक़रीबन 2 बजे के बाद से नींद हराम है। इसी दिन विधायक के मोबाइल पर एक व्हाट्सएप मैसेज आया था। मैसेज में विधायक से 10 लाख की फिरौती मांगी गई थी और पैसा ना देने पर परिवार के एक-एक सदस्य की हत्या करने की धमकी भी दी गई। शशांक त्रिवेदी को जो धमकी मिली है वो अमेरिका के नंबर से आई है।

धमकी मिलने के बाद विधायक शशांक ने इस नंबर पर बात करने की कोशिश की लेकिन बात नहीं हो सकी। अब उन्होंने इस मामले की शिकायत पुलिस से की है। धमकी भरा ये मैसेज बुलंदशहर के डिबाई से बीजेपी विधायक डॉक्टर अनिता लोधी को भी मिली है। इतना ही नहीं भेजने वाला भी एक ही शख्स है, अवी बुघेश भाई। इसी तरह शाहजहांपुर से बीजेपी विधायक वीर विक्रम सिंह उर्फ प्रिंस को भी व्हाट्सएप पर ठीक यही मैसेज आए हैं।

एक-एक कर विधायकों को मिल रही धमकी ने यूपी पुलिस की चिंता भी बढ़ा दी है। हालांकि यूपी पुलिस के सीनियर अधिकारी इसे किसी की शरारत मान रहे हैं लेकिन मामले की गंभीरता से जांच की बात जरूर कही। धमकी के बाद से ही विधायक और उनके परिवार सहमे हुए हैं। पुलिस ने एफआइआर दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है, साथ ही विधायकों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई है।

पुलिस के साथ क्राइम ब्रांच, एसटीएफ, साइबर क्राइम सेल समेत अन्य एजेंसियां जांच में जुटी है। मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने भी विधायकों को शीघ्र कार्रवाई का आश्वासन दिया है, लेकिन सवाल ये है कि आखिर कौन है जो धमकी दे रहा है? एक ही शख्स अलग-अलग विधायकों को धमकी क्यों दे रहा है? सवाल ये है कि खुद को डॉन बताने वाला आखिर अली बुधेश कौन है? फिलहाल विधायकों की शिकायत पर अज्ञात लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया गया है और मोबाइल नम्बर के आधार पर आरोपियों की तलाश में शुरू हो गई है। जांच के लिए एसटीएफ को भी लगाया गया है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement