सुलतानपुर. यूपी के सुलतानपुर जिले की लम्भुआ विधानसभा से विधायक देवमणि द्विवेदी कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए हैं। शनिवार को उनकी जांच रिपोर्ट आयी । लखनऊ में स्वास्थ्य विभाग की टीम ने उन्हें मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया है, जबकि परिवार के अन्य सदस्यों, चालक, गार्ड व अन्य कर्मचारियों को गृह पृथक-वास में रहने की हिदायत दी गई है।
रविवार को राजधानी में उनके परिवार के सदस्यों, चालक, गार्ड व अन्य कर्मियों के सैम्पल भी लिए जाएंगे। विधायक देवमणि दूबे के भाई चिंतामणि ने बताया कि बीते दिनों उनकी तबियत बिगड़ी तो लखनऊ के सदर अस्पताल में उन्हें इलाज के लिए ले जाया गया। उनकी हालत देखकर चिकित्सकों ने उनकी कोविड- 19 जांच की सलाह दी।
वह राजधानी के गुलिस्ता कॉलोनी में सपरिवार रहते हैं। शनिवार को रिपोर्ट आने के बाद उन्हें केजीएमयू ले जाया गया। सूत्रों के मुताबिक रविवार को उनके परिवार के सदस्यों, चालक, गार्ड के भी सैम्पल लिए जाएंगे।
महाराष्ट्र भाजपा के एक विधायक भी कोरोना संक्रमित
महाराष्ट्र के ठाणे जिले से भाजपा के एक विधायक कोरोना वायरस से संक्रमित पाये गये है। एक नगर निकाय स्वास्थ्य अधिकारी ने शनिवार को यहां यह जानकारी देते हुए बताया कि कुछ दिन पहले 40 वर्षीय विधायक इस महामारी से संक्रमित पाये गये थे और इस समय उनका मुंबई के एक अस्पताल में इलाज चल रहा है। उन्होंने बताया कि स्वास्थ्य विभाग के कर्मी भाजपा नेता के संपर्क में आये लोगों का पता लगा रहे है और उन्हें पृथक किया जायेगा।