Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. BJP का चुनाव घोषणा-पत्र आंखों में धूल झोंकने वाला: मायावती

BJP का चुनाव घोषणा-पत्र आंखों में धूल झोंकने वाला: मायावती

उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को जारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी घोषणापत्र को छलावा करार देते हुए जनता को इससे सतर्क रहने की अपील की।

IANS
Published on: January 28, 2017 20:10 IST
Mayawati- India TV Hindi
Image Source : PTI Mayawati

लखनऊ: उत्तर प्रदेश की पूर्व मुख्यमंत्री एवं बहुजन समाज पार्टी (BSP) की अध्यक्ष मायावती ने शनिवार को जारी भारतीय जनता पार्टी (BJP) के चुनावी घोषणापत्र को छलावा करार देते हुए जनता को इससे सतर्क रहने की अपील की। मायावती ने कहा कि BJP पहले लोकसभा चुनाव में किए अपने वादों को तो पूरा करे।

(देश-विदेश की खबरें जानने के लिए क्लिक करें)

लखनऊ स्थित अपने आवास पर पत्रकारों को मुखातिब मायावती ने कहा, "BJP को मेनिफेस्टो जारी करने का नैतिक अधिकार नहीं है। लोकसभा में BJP ने जो भी वादा किया था, उसे पूरा नहीं किया। केंद्र के प्रलोभन भरे वादे आज भी अधूरे हैं। एक बार फिर लोक संकल्पपत्र के जरिए BJP ने झूठे वादे किए हैं।"

मायावती ने BJP के घोषणापत्र को नाटकबाजी करार देते हुए कहा कि प्रदेश की जनता इनके खोखले और हवा हवाई वादों के झांसे में नहीं आने वाली है। BJP का घोषणापत्र महज आंखों में धूल झोंकने जैसा ही, इसलिए जनता इनके बहकावे में न आएं।

उन्होंने कहा कि लोकसभा चुनाव में भाजपा ने 100 दिन के अंदर कालाधन लाने की बात कही थी, लेकिन यह वादा पूरा नहीं किया। गरीबों को घर देने का भी वादा झूठा निकला।

मायावती ने दलित और पिछड़े समाज के लोगों से अपील करते हुए कहा कि वे कतई इनके झांसे में न आएं। भाजपा पिछड़े वर्ग का आरक्षण खत्म कर देगी। 

बसपा अध्यक्ष ने कहा कि चूंकि सभी राजनैतिक पार्टियां चुनावों में घोषणापत्रों के जरिए भ्रम फैलाने की कोशिश करती हैं, इसलिए बसपा कभी घोषणापत्र जारी नहीं करती, बल्कि सरकार बनने पर काम करके दिखाने में विश्वास करती है।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement