Monday, November 18, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. लखनऊ: बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या

लखनऊ: बीजेपी के पूर्व विधायक के बेटे की गोली मारकर हत्या

लखनऊ के हज़रतगंज चौराहे पर शनिवार रात में बीजेपी के पूर्व विधायक जीपी तिवारी उर्फ जिप्पा तिवारी के बेटे वैभव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वैभव के बचपन के दोस्त विक्रम पर मर्डर का आरोप लगा है। कारोबारी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।

Written by: India TV News Desk
Published on: December 17, 2017 6:29 IST
Vibhav- India TV Hindi
Vibhav

नई दिल्ली: लखनऊ के हज़रतगंज चौराहे पर शनिवार रात में बीजेपी के पूर्व विधायक जीपी तिवारी उर्फ जिप्पा तिवारी के बेटे वैभव की गोली मारकर हत्या कर दी गई। वैभव के बचपन के  दोस्त विक्रम पर मर्डर का आरोप लगा है। कारोबारी रंजिश के चलते इस वारदात को अंजाम दिया गया।

वैभव को लोहिया अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उसे मृत घोषित कर दिया। वारदात की जानकारी पाकर आईजी, एसएसपी सहित पुलिस-प्रशासन के अधिकारी अस्पताल पहुंच गए।

फिलहाल आरोपी अपने दूसरे साथी के साथ फरार, 1 गोली सीने में लगने से हुई मौत। लखनऊ पुलिस मामले की जांच में जुटी। डुमरियागंज से 3 बार रह चुके हैं जीपी तिवारी विधायक, अभी हाल ही में सपा छोड़के फिर से बीजेपी में शामिल हुए थे।

डुमरियागंज से विधायक रहे जिप्पी कसमंडा अपार्टमेंट में पत्नी संध्या, बेटे वैभव और उसकी पत्नी शिवांशु तथा तीन साल की बेटी वैष्‍णवी के साथ रह रहे थे। वैभव प्रॉपर्टी का कारोबार करता था।

Vibhav

Vibhav

4 साल पहले ही हुई थी शादी

वैभव तिवारी की शादी 4 साल पहले ही उदयगंज निवासी शिवांशु से हुई थी। वैभव की मौत से घर पर कोहराम मच गया है। उसकी 3 साल की बेटी वैष्णवी रोना-पीटना सुनकर चीखने लगी। रिश्तेदारों ने उसे संभाला। परिवारीजनों ने बताया कि वैभव की मां संध्या डुमरियागंज से बीडीसी हैं। वैभव इकलौता बेटा था।

CCTV कैमरे में कौद हुई वारदात
कसमंडा हाउस में लगे सीसीटीवी कैमरों में हत्या की वारदात कैद हो गई है। पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज कब्जे में ले ली है। इंस्पेक्टर हजरतगंज आनंद शाही ने बताया कि फुटेज देखी जा रही है। फिलहाल पुलिस की चार टीमें सूरज और विक्रम की तलाश में दबिश दे रही हैं।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement