मेरठ: भारतीय जनता पार्टी के नेता और सरधना से विधायक संगीत सोम के भाई गगन सोम को मतदान के दौरान मतदान केन्द्र में पिस्तौल ले जाने के आरोप में पुलिस ने हिरासत में ले लिया है।
देश-विदेश की ताजा खबरें पढ़ने के लिए यहां क्लिक करें
पुलिस के मुताबिक, करीब 9 बजे सरधना सीट के एक मतदान केन्द्र पर पुलिस ने गगन को रोककर उनकी तलाशी ली, जिसमें उन्हें गगन के पास एक पिस्तौल मिली। पुलिस ने बिना देर किए उसे हिरासत में ले लिया। उधर, सरधना से प्रत्याशी संगीत सोम ने वोट डालने के बाद कहा कि यूपी में उनकी सरकार बनने जा रही है।
इन्हें भी पढ़ें:
- यूपी विधानसभा चुनाव: पहला चरण 11 फरवरी को, कई क्षत्रपों की प्रतिष्ठा दांव पर
- यूपी विधानसभा चुनाव: जानें, पहले चरण के चुनावों से जुड़े रोचक तथ्य
गौरतलब है कि आचार संहिता लागू होते ही लाइसेंसी हथियारों को पुलिस के पास जमा कराना होता है। चुनाव के दौरान विशेष परिस्थितियों में ही हथियार रखने की इजाजत मिलती है। अगर पुलिस गगन को गिरफ्तार करती है तो संगीत सोम की मुश्किलें बढ़ सकती हैं।