लखनऊ. भारतीय जनता पार्टी ने अपने विधायक सुरेश तिवारी को कारण बताओ नोटिस जारी कर दिया है। सुरेश तिवारी ने मुस्लिम सब्जी विक्रेताओं को लेकर विवादित बयान दिया था। पार्टी द्वारा जारी की गयी प्रेस विज्ञप्ति में कहा गया है कि भाजपा की रीति निति के विरूद्ध आचरण करते हुए वक्तव्य देनेकी शिकायों को संज्ञान में लेते हुए पार्टी ने उनसे एक सप्ताह में अपना स्पष्टीकरण देने के निर्देश दिए हैं।
आपको बता दें कि सुरेश तिवारी के बयान का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। तिवारी वीडियो में कहते नजर आ रहे हैं, ‘‘एक चीज ध्यान में रखियेगा मैं बोल रहा हूं ओपेनली कोई भी मियां के हाथों सब्जी नहीं लेगा।’’ तिवारी ने इस संबंध में पूछे जाने पर कहा,‘‘17 या 18 अप्रैल को मैं जनता में मास्क और सैनिटाइजर वितरित कर रहा था। जब मैं नगर पालिका की बाउंड्री के निकट पहुंचा तो करीब 17 से 18 लोग मेरे पास आये और शिकायत करने लगे कि तबलीगी जमात के लोगों ने अफरातफरी मचा दी है और कोरोना वायरस फैला रहे हैं और वे अपने थूक से सब्जियों को भी दूषित कर रहे हैं।''
देखिए वीडियो