Tuesday, November 19, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. UP Election 2017: प्रियंका ने दिया 'स्त्री-सौंदर्य' पर कटियार के बयान का करारा जवाब

UP Election 2017: प्रियंका ने दिया 'स्त्री-सौंदर्य' पर कटियार के बयान का करारा जवाब

इस बार विधानसभा चुनावों में महिलाओं को लेकर ख़ूब बयानबाज़ी हो रही है। यूपी चुनाव में तो महिला-सौंदर्य को भुनाने के लिए लगभग सभी दल अपनी प्रचार टीम में महिलाओं को आगे रख रखे हैं।

India TV News Desk
Updated on: January 25, 2017 17:27 IST
Priyanka Gandhi- India TV Hindi
Priyanka Gandhi

इस बार विधानसभा चुनावों में महिलाओं को लेकर ख़ूब बयानबाज़ी हो रही है। यूपी चुनाव में तो महिला-सौंदर्य को भुनाने के लिए लगभग सभी दल अपनी प्रचार टीम में महिलाओं को आगे रख रखे हैं। बेटी और वोट को लेकर जेडीयू के शरद यादव के विवादास्पद बयान के बाद अब बीजेपी के विनय कटियार ने भी महिला की ख़ूबसूरती को लेकर बयान दे डाला और इस बयान का निशाना थी कांग्रेस की प्रियंका गांघी। 

इस बयान का प्रियंका ने भी करारा जवाब दे दिया। उन्होंने कहा कि बीजेपी सही कहती है। उनके पास 'ज्यादा सुंदर' उम्मीदवार हैं। अगर उन्हें बड़ी मुश्किलों को पार कर इस मुकाम पर पहुंचने वाली मेरी मज़बूत, बहादुर और सुंदर साथियों में सिर्फ यही दिखता है तो मुझे इस पर हंसी आती है। उन्होंने देश की आधी आबादी को लेकर बीजेपी की मानसिकता को उजागर कर दिया है।

क्या कहा था कटियार ने प्रियंका के बारे में?

बुधवार को एक न्यूज़ चैनल के साथ बातचीत के दौरान कटियार ने कहा, 'प्रियंका गांधी सुंदर महिला हैं। अच्छा हैं वे प्रचार करें, बहुत दिनों से निकली नहीं हैं, लेकिन उनसे ज्यादा सुंदर महिलाएं तो बीजेपी में हैं, जिन्हें हम लगा देंगे। जितना प्रियंका को ख़ूबसूरत बताया जाता है, वो उतनी ख़ूबसूरत हैं नहीं। हमारे यहां स्मृति ईरानी हैं जो जहां जाती हैं वहां भीड़ लग जाती है। वह उनसे कहीं ज्यादा अच्छा भाषण देती हैं।' 

यूपी में कांग्रेस की स्टार प्रचारक हैं प्रियंका

प्रियंका गांधी उत्तर प्रदेश में पहली बार अमेठी-रायबरेली से बाहर प्रचार करेंगी। कांग्रेस ने उन्हें अपना स्टार कैम्पेनर बनाया है। अभी उन्होंने प्रचार शुरू नहीं किया है पर उनके ख़िलाफ बयानबाज़ी शुरू हो गई है।

कटियार के बयान पर तीखी प्रतिक्रिया व्यक्त करते हुए कांग्रेस नेता प्रमोद तिवारी ने कहा, 'विनय कटियार जैसे लोग बनते राम के पुजारी हैं, लेकिन भाषा रावण की बोलते हैं। ऐसे लोगों को पागलखाने भेजना चाहिए।' 

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement