Saturday, December 21, 2024
Advertisement
  1. Hindi News
  2. भारत
  3. उत्तर प्रदेश
  4. मेरठ में शराब के नशे में धुत पुलिसवाले की भाजपा पार्षद ने की पिटाई, मामला दर्ज

मेरठ में शराब के नशे में धुत पुलिसवाले की भाजपा पार्षद ने की पिटाई, मामला दर्ज

उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित ब्लैक पेपर रेस्तरां में शुक्रवार रात दरोगा और उनकी महिला अधिवक्ता मित्र ने हंगामा किया जिसके बाद महिला ने रेस्तरां के मालिक तथा भाजपा पार्षद मनीष चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है।

Edited by: IndiaTV Hindi Desk
Updated : October 20, 2018 17:46 IST
BJP councillor thrashes 'drunk' cop inside restaurant in Meerut
BJP councillor thrashes 'drunk' cop inside restaurant in Meerut

मेरठ: उत्तर प्रदेश के मेरठ जिले में कंकरखेड़ा थाना क्षेत्र के हाईवे स्थित ब्लैक पेपर रेस्तरां में शुक्रवार रात दरोगा और उनकी महिला अधिवक्ता मित्र ने हंगामा किया जिसके बाद महिला ने रेस्तरां के मालिक तथा भाजपा पार्षद मनीष चौधरी के खिलाफ मामला दर्ज कराया है। क्षेत्राधिकारी दौराला पंकज कुमार सिंह ने बताया कि कल देर रात महिला वकील की तहरीर पर पुलिस ने भाजपा पार्षद मनीष चौधरी के खिलाफ छेड़छाड़, छीना झपटी और मारपीट का नामजद मामला दर्ज किया है, जिसमें तीन-चार अज्ञात आरोपी शामिल है।

गौरतलब है कि शुक्रवार रात परतापुर थाने की मोहिदीनपुर चौकी प्रभारी सुखपाल सिंह अपनी महिला मित्र अधिवक्ता के साथ शराब के नशे में ब्लैक पेपर रेस्तरां में खाना खाने गये थे। आरोप है कि खाना देर से आने को लेकर महिला अधिवक्ता ने हंगामा कर दिया और सामान फेंक दिया। इसका रेस्तरां के मालिक तथा भाजपा पार्षद मनीष चौधरी ने विरोध किया, जिसके बाद उन्होंने दरोगा के साथ मारपीट की।

सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची और दरोगा को थाने ले आई, जिसके बाद दरोगा और महिला अधिवक्ता का मेडिकल भी कराया गया जिसमें शराब की पुष्टि हो गई है। वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक ने क्षेत्राधिकारी की रिपोर्ट पर दरोगा सुखपाल सिंह को देर रात लाइन हाजिर कर दिया।

Latest Uttar Pradesh News

India TV पर हिंदी में ब्रेकिंग न्यूज़ Hindi News देश-विदेश की ताजा खबर, लाइव न्यूज अपडेट और स्‍पेशल स्‍टोरी पढ़ें और अपने आप को रखें अप-टू-डेट। Uttar Pradesh News in Hindi के लिए क्लिक करें भारत सेक्‍शन

Advertisement
Advertisement
Advertisement