लखनऊ/मेरठ: भारतीय जनता पार्टी (BJP) ने सोशल मीडिया पर सक्रिय रहने वाली उत्तर प्रदेश की चर्चित महिला IAS अधिकारी और मेरठ की जिलाधिकारी बी़ चंद्रकला के खिलाफ चुनाव आयोग से शिकायत कर तत्काल उनके तबादले की मांग की है।
(देश-विदेश की बड़ी खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें)
BJP ने चुनाव आयोग को गुरुवार को एक पत्र लिखकर भारतीय प्रशासनिक सेवा (IAS) की अधिकारी और मेरठ की जिलाधिकारी पर समाजवादी पार्टी (SP) के कार्यकर्ता के रूप में काम करने का आरोप लगाया है और उन्हें तुरंत स्थानान्तरित करने की मांग की है।
BJP का कहना है कि जिला निर्वाचन अधिकारी बी़ चन्द्रकला आत्ममुग्धता से ग्रसित हैं। सोशल मीडिया और मीडिया में सुर्खियां बटोरने की आदी हो चुकीं डीएम भाजपा के कार्यकर्ताओं और कार्यक्रमों को प्रभावित कर रही हैं।
प्रदेश में BJP के चुनाव प्रबंधन के प्रमुख जे. पी. एस राठौर ने कहा, "शिकायती पत्र में लिखा गया है कि मेरठ की जिलाधिकारी चुनाव आचार संहिता का गलत हवाला देकर BJP के कार्यक्रमों को अनुमति नहीं दे रही हैं, जबकि SP को वह पूरी छूट दे रही हैं।" BJP ने मांग की कि भयमुक्त और निष्पक्ष चुनाव के लिए मेरठ की जिलाधिकारी का तबादला किया जाए।