नई दिल्ली: समाजवादी पार्टी के विधायक और पूर्व मंत्री आजम खान के बारे में एक बड़ा खुलासा हुआ है। आजम खान पर पांच सौ करोड़ की प्रॉप्रटी पर कब्जे का आरोप है। आजम खान के कारनामों की सारी शिकायतें नई सरकार तक पहुंची चुकी हैं। योगी आदित्यनाथ की सरकार ने सबकी जांच कराने का फैसला किया है।
500 करोड़ की प्रॉपर्टीज का घोटाला
इल्जाम ये है कि आज़म खान ने मिनिस्टर रहते हुए वक्फ बोर्ड की 500 करोड़ की प्रॉपर्टीज का घोटाला किया। आजम खान ने वक्फ बोर्डों के चेयरमैन नियुक्ती नियम कायदों को ताक पर रखकर की। अपने मनमाफिक चेयरमैन बनवाए। फिर इन चेयरमैनों के जरिए वक्फ बोर्ड की बेशकीमती कीमती प्रॉपर्टी की खरीद फरोख्त करवाई। इन प्रॉपर्टीज को अपने करीबियों के नाम करवाया।
शिकायतों की जांच होगी: मोहसिन रजा
इंडिया टीवी के पास शिकायतों की डिटेल है जिनमें बताया गया है कि आजम खान ने कैसे कुर्सी का इस्तेमाल बेहिसाब संपत्ति जुटाने में किया। अब यूपी सरकार के नए वक्फ और हज मिनिस्टर मोहसिन रजा को कप्लेंट मिली हैं। मोहसिन रजा ने इन शिकायतों की जांच कराने का फैसला किया है।
तहसील सदर यूसुफ गार्डन की 3.5 एकड़ प्रॉपर्टी का मामला
आजम खान के खिलाफ यूपी के हज मिनिस्टर को एक और शिकायत मिली है। ये शिकायत रामपुर में कांग्रेस के एक लोकल लीडर ने की है। इस शिकायत में कहा गया है कि आजम खान ने तहसील सदर यूसुफ गार्डन में वक्फ़बोर्ड की साढ़े तीन एकड़ की एक प्रॉपर्टी को गैर कानूनी तरीके से अपने करीबी सहयोगी शाहजेब खां और उनकी वाइफ के नाम करवा दिया। आरोप ये भी है कि आज़म खान ने इस प्रॉपर्टी में अपने बेटे को सीक्रेट पार्टनर बनवाकर उसे दोबारा बेच दिया और करोड़ों का मुनाफा कमाया। यह प्रॉपर्टी वक्त संख्या 26 ए के तहत आती है।
सड़क बनाने के लिए कब्रिस्तान को खुदवा दिया
आज़म खान पर धांधली का एक और इल्जाम है। इसकी शिकायत भी हज मिनिस्टर मोहसिन रजा को मिली है। यह मामला रामपुर में अली जौहर यूनिवर्सिटी से जुड़ा है। शिकायत में आज़म खान और उनकी वाइफ तंजीम फातिमा का नाम है। इस शिकायत में कहा गया है कि रामपुर में अली जौहर यूनिवर्सिटी की सड़क बनाने के लिए भी कब्रिस्तान को खुदवा दिया। कब्रिस्तान की मिट्टी का इस्तेमाल अली जौहर यूनीवर्सिटी की सड़क को ऊंचा करने और यूनिवर्सिटी के पार्क के गड्ढे भरने में किया गया। शिकायत में कहा गया है कि आजम खां उस वक्त मिनिस्टर थे इसलिए पुलिस और प्रशासन के साथ ही अल्पसंख्यक कल्याण विभाग के अधिकारियों ने भी कब्रिस्तान खुदवाने में आजम खान की मदद की।
पावरफुल मंत्री थे इसलिए शिकायतों पर नहीं हुई कार्रवाई: शिकायतकर्ता
आजम खान के खिलाफ शिकायत करने वाले रामपुर के कांग्रेस लीडर फैजल लाला ने कहा कि आज़म ने रामपुर में जमकर करप्शन किया है। उनके खिलाफ जांच और कार्रवाई होनी चाहिए। उन्होंने बताया कि समाजवादी पार्टी की सरकार के वक्त भी आजम कान की कई बार शिकायतें की लेकिन आजम खान पावरफुल मंत्री थे इसलिए उनके खिलाफ शिकायतों पर कभी कोई कार्रवाई नहीं होगी।